VIDEO: नसीम शाह से भी 10 कदम आगे निकला छोटा भाई, 150KMPH की स्पीड से मचाया कोहराम, 1 मैच में झटके 6 विकेट

Published - 03 Nov 2023, 01:23 PM

VIDEO: Naseem Shah से भी 10 कदम आगे निकला छोटा भाई, 150KMPH की स्पीड से मचाया कोहराम, 1 मैच में झटके...

तेज़ गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) इन दिनों अपनी पाकिस्तान टीम से दूर चल रहे हैं. एशिया कप 2023 के दौरान उनके कंधों में चोट आ गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी करानी पड़ी थी. फिटनेस के कारण वे विश्व कप 2023 में जगह बनाने में असफल रहे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नसीम शाह (Naseem Shah)के छोटे भाई हुनैन शाह अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधियों की कमर तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह नसीम शाह से भी घातक घातक कर रहे हैं.

Naseem Shah के भाई का कहर

दरअसल पाकिस्तान में लिस्ट ए का सबसे बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान कप का आयोजन हो चुका है, जिसका सातवां मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. इस मैच में नसीम शाह (Naseem Shah)के भाई हुनैन शाह भी लाहौर ब्लू की ओर से खेलते हुए फैसलाबाद के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने 7.02 ओवर की स्पेल में 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किया. इस दौरान घातक गेंदबाज ने दो मेडन ओवर के साथ 3.55 के इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. अब ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने भाई नसीम शाह (Naseem Shah)से काफी आगे निकल चुके हैं. उनकी घातक स्पेल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लाहौर ब्लू ने जीता मुकाबला

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ब्लू ने 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन उमर सिद्दीक ने बनाए. उन्होंने 46 रनों की पारी खेली, जबकि हुसैन तलत में 39 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए फैसलाबाद की टीम 149 रन पर ही ढ़ेर हो गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन फहीम अशरफ ने बनाया. उन्होंने 40 रनों का योगदान दिया लेकिन हुनैन शाह की घातक गेंदबाजी के आगे फैसलाबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ.

ऐसा रहा है हुनैन शाह का करियर

हुनैन शाह ने 8 फर्स्ट क्लास मैच में 17 विकेट अपने नाम किया है. वहीं लिस्ट ए के चार मैच में उन्होंने 8 विकेट झटके हैं इसके अलावा 5 टी-20 मैच में तेज गेंदबाज ने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वह पाकिस्तान नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए जीतोड़ मेगनत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की कमजोर प्लेइंग 11, रोहित-कोहली और बुमराह हुए बाहर, तो द्रविड़ का चेला बना कप्तान

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Naseem Shah