इंग्लैंड के नए वनडे कप्तान के नाम का हुआ ऐलान! संन्यास की उम्र में इस खिलाड़ी को बोर्ड ने कमान सौंपने का किया फैसला

Published - 07 Mar 2025, 09:14 AM

name of England new ODI captain has come forward the board can hand over the command of the team to...

England Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का सफर बेहद खराब रहा है। इंग्लिश टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी और टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जोस बुल्टर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इसे भरने के लिए जगह तलाश रहा है। अब इसी कड़ी में इंग्लैंड के नए वनडे कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक एक रिटायर्ड खिलाड़ी कप्तान बन सकता है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले यह जान लेते हैं...?

बेन स्टोक्स बन सकते हैं England Cricket Team के नए कप्तान

6,6,6,6,6,6... 15 चौके और 9 छक्कों की बरसात, Ben Stokes की 182 रनों की ऐतिहासिक पारी से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को किया पस्त

मालूम हो कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड (England Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हैं और टेस्ट टीम की कमान भी संभालते हैं। लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं थे। क्योंकि उन्होंने साल 2024 में अपने संन्यास की घोषणा की थी। आपको बता दें कि यह उनका दूसरा संन्यास था। इससे पहले उन्होंने 2022 में भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन 2023 में जोस बटलर के अनुरोध पर उन्होंने संन्यास से वापसी की। फिर इसके बाद 2024 में उन्होंने एक बार फिर वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। लेकिन एक बार फिर वह वनडे में वापसी कर सकते हैं। वह कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं।

मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिए संकेत

इंग्लैंड (England Cricket Team) क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बेन स्टोक्स उन बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। इसलिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना मूर्खता होगी। वह (स्टोक्स) खेल के अच्छे विशेषज्ञ हैं, जैसा कि हमने टेस्ट क्रिकेट में करते देखा है। वह मैन टीम के लीडर हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो लोगों से बेहतरीन प्रदर्शन करवाते हैं। ये कुछ ऐसे गुण हैं जो एक लीडर में होने चाहिए। हम जानते हैं कि बेन न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी हैं।

स्टोक्स ने इंग्लैंड को दो बार चैंपियन बनाया

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को दो बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप खेला था और उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने मैच जीता था। उन्होंने टी20 विश्व कप में भी यही कमाल किया था।

ये भी पढ़िए: सिर्फ वनडे का शेर है ये भारतीय खिलाड़ी, टेस्ट-टी20 में होता फ्लॉप, निकाल भी दिया गया बाहर

Tagged:

England Cricket Team ben stokes
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.