20 चौके- 6 छक्के, 2 घंटे में जड़े 2 शतक, भारतीय खिलाड़ियों ने नामीबिया को धूल चटाकर 9 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
NAM vs KAR Karnataka beat Namibia 9 wickets in 3rd odi match

NAM vs KAR: भारत की घरेलू टीम कर्नाटक इस समय नामीबिया में है।  कर्नाटक की टीम यहां नामीबिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 7 जून को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसे कर्नाटक ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ कर्नाटक सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी।

नामीबिया की टीम पूरे 50 ओवर तक भी मैदान पर नहीं रुकी।

publive-image

नामीबिया और कर्नाटक (NAM vs KAR) के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 226 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबियाई टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. नामीबिया की पूरी टीम 44.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि जब नामीबिया ने अपने 7 बल्लेबाज 92 रन पर गंवा दिए तो टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी।

लेकिन इसके बाद निचले क्रम में जेन ग्रीन और बर्नार्ड शोल्ट्ज ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बर्नार्ड शोल्ट्ज ने 49 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. और जेन ग्रीन ने 72 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। कर्नाटक के लिए शुभांग हेगड़े ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए।

कर्नाटक ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया

नामीबिया और कर्नाटक के बीच खेले गए इस रोमांंचक मुकाबले में मिले 226 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने 34 ओवर में ही हासिल कर लिया. कर्नाटक ने केवल 1 विकेट खोकर 226 रन हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रविकुमार समर्थ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रेवाना चेतन और निकिन जोस ने टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली.

दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 200 प्लस की पार्टनरशिप की। दूसरे विकेट के लिए 205 रन की नाबाद पार्टनरशिप ने टीम को जीत दिलाई। रेवाना चेतन ने 105 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए और निकिन जोस ने 91 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।

कर्नाटक पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है

भारतीय खिलाड़ियों ने चटाई नामीबिया का धुल, 2-1 से सीरीज में बनाई बढ़त

इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने मैच जीत लिया। बता दें कि शुभांग हेगड़े और विजयकुमार वैशाक ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। शुभांग हेगड़े ने 10 ओवर में 3 विकेट लिए, जबकि विजयकुमार वैशाक ने 8 ओवर में 2 विकेट लिए। जबकि अन्य ऋषि बोपन्ना और निकिन जोस ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में जीत के साथ ही नामीबिया की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.

ये भी पढ़ें: 6 घंटे में बने 3 शतक, नामीबिया ने की भारतीय खिलाड़ियों की जमकर कुटाई, 5 विकेट से रौंदकर दूसरे ODI में दर्ज की बड़ी जीत

Vijaykumar Vyshak nam vs kar