'मेरे लिए यह पचा पाना मुश्किल है...' लाइव मैच में अपनी शर्मनाक हरकत के लिए जगदीशन ने 24 घंटे के अंदर मांगी माफी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
N. Jagadeesan apologises for his gesture in tamilnadu premier league

N. Jagadeesan: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले ही मुकाबले से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. ये मैच नेल्लई रॉयल किंग्स और चेपॉक सुपर गिलिस के बीच गुरूवार (23 जून) को खेला गया था. इस मुकाबले में बाबा अपराजित ने चेपॉक के सलामी बल्लेबाज एन. जगदीशन को मांकडिंग करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था. लेकिन, इस तरह विकेट खोने के बाद जगदीशन (N. Jagadeesan) मैदान पर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी. लेकिन, इस घटना के कुछ घंटे बाद उन्हें अपनी गलती का जब एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी.

N. Jagadeesan को अपनी गलती का हुआ एहसास

 Jagadeesan apologises for his gesture

दरअसल गुरूवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में जगदीशन आउट होने के बाद इस कदर आग बबूला हो गए थे कि उन्होंने मैदान से वापस जाते वक्त एक-दो नहीं बल्कि कई बाक मिडिल फिंगर दिखाने वाली शर्मनाक हरकत की. उनकी ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. जिसके बाद तो फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की. कई लोगों ने तो उनकी इस हरकत के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग कर दी है.

हालांकि इस घटना पर फैंस और ज्यादा उन्हें निशाने पर लेते उससे पहले 24 घंटे के अंदर ही जगदीशन (N. Jagadeesan) को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी इस शर्मनाक हरकत के लिए सरेआम माफी मांगी है. इसके पीछे की वजह के बारे में भी उन्होंने बात करते हुए कहा कि वो गुस्से पर काबू नहीं रख पाए लेकिन वो आगे से इस तरह की गलती को नहीं दोहराएंगे.

लंबा-चौड़ा ट्वीट करते हुए मांगी माफी

 N. Jagadeesan apologises tweet

एन. जगदीशन (N. Jagadeesan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए माफी मांगते हुए लिखा,

"कल के मैच में मेरे अक्षम्य व्यवहार के लिए आप सभी से मेरी गहरी क्षमायाचना. क्रिकेट हमेशा वो खेल रहा है जिसके लिए मैं जीता हूं और खेल के साथ जो खेल भावना आती है, उसका मैं पूरा सम्मान करता हूं. इसलिए मेरे लिए यह पचा पाना काफी मुश्किल है कि मैंने किस तरह की प्रतिक्रिया दी.

किसी भी खेल में जुनून हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन, इसे नियंत्रित करना और इसे सही तरीके से चैनलाइज करना ज्यादा जरूरी है. ये कुछ ऐसा है जिसे करने में मैं नाकामयाब रहा हूं और मैंने अपने गुस्से को अपने ऊपर हावी होने दिया. जो किया गया है उसके लिए कोई बहाना नहीं है. मैं बेहतर करूंगा और बेहतर करूंगा. अफसोस के साथ... जगदीशन."

माफी मागंने के बाद भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं सलामी बल्लेबाज

 N. Jagadeesan makes obscene finger

हालांकि जगदीशन (N. Jagadeesan) ने अपनी गलती के लिए माफी तो मांग ली है लेकिन, अब नजरें इस बात टिकी हुई हैं कि क्या उनकी इस हरकत को बीसीसीआई नजरअंदाज कर देगी या फिर किसी तरह का एक्शन लेती है. फिलहाल उनके माफी मांगने के बाद भी फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

N. Jagadeesan