N. Jagadeesan makes obscene finger gesture on camera after baba aparajith mankads him in tnpl 2022- VIDEO

N. Jagadeesan: गुरुवार रात TNPL (Tamil Nadu Premier League 2022) टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ. पहला मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच जबरस्त भिड़ंत देखने को मिली. लीग का पहला ही मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया और नेल्लई रॉयल किंग्स ने शानदार जीत हासिल की. लेकिन, इस मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसकी उम्मीद फैंस कभी भी नहीं करते. इस वाकया ने पूरे क्रिकेट को शर्मसार करके रख दिया. एन जगदीशन (N. Jagadeesan) की ये हरकत सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.

N. Jagadeesan ने लाइव मैच में अभद्रता की सारी हदें की पार

 Aparajith mankads Jagadeesan mankads

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए नेल्लई रॉयल ने विरोधी टीम के खिलाफ 185 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (N. Jagadeesan) को अपराजीथ ने मांकडिंग कर वापस पवेलियन भेजा. इस तरह विकेट खोने के बाद वो इतना बौखला गए कि उन्होंने बीच मैदान पर अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी.

185 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज को एन जगदीशन (25) और कप्तान कौशिक गांधी (64) ने जबरदस्त शुरूआत दी. 3.3 ओवर में ही चेपॉक के सलामी बल्लेबाजों ने 35 रन टीम के खाते में जोड़ लिए थे. लेकिन, इसी बीच हुआ कुछ ऐसा जिसने सभी के होश उड़ा दिए. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जगदीशन गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज को छोड़ने की गलती कर बैठे.

मिडिल फिंगर दिखाकर जगदीशन ने क्रिकेट को किया शर्मसार

 N. Jagadeesan makes obscene finger

जगदीशन ने बल्लेबाज के स्ट्रोक खेलने से पहले ही रन लेने के लिए आगे बढ़ गए. फिर क्या था मौका पाते ही अपराजीथ ने उन्हें मांकडिंग के जरिए आउट किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया दिया. अंपायर ने तुरंत बल्लेबाज को आउट दिया जिसके बाद जगदीशन ने बीच मैदान पर मिडिल फिंगर (बीच की उंगली) दिखाई.

हैरानी तो तब हुई जब उन्होंने एक बार नहीं बल्कि यही गलती बार-बार दोहराई. मैदान से बाहर जाते-जाते वो ऐसी हरकत करते रहे. जगदीशन (N. Jagadeesan) की इस हरकत ने एक बार फिर से क्रिकेट इतिहास में उन बीती घटनाओं को यादें ताजा कर दी जिसे फैंस अपने जेहन से निकालना चाहते थे.

सुपर ओवर में नेल्लई ने हासिल की जबरदस्त जीत

tnpl 2022 1st match

जगदीशन (N. Jagadeesan) के अलावा बात करें इस मुकाबले की तो नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिल्लीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन, चेपॉक निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 ही रन बना सकी. सुपर ओवर में चेपॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेल्लई के सामने जीत के लिए 10 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.