R Ashwin: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं. बीते दिन चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम त्रिचि के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की ओर से खेलते हुए एक गेंदबाज़ ने दमदार प्रदर्शन किया अब ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में आर अश्विन (R Ashwin) की जगह ले सकता है. यह खिलाड़ी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. बीती रात इस गेंदबाज़ ने अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बिखेर ली और भारतीय दिग्गज को अचंभे में डाल दिया है.
जल्द ले सकता है आर R Ashwin
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/R-Ashwin-11.jpg)
दरअसल हम बात कर रहे हैं चेपॉक सुपर गिल्लिज़ की ओर से धारदार गेंदबाज़ी करने वाला फिरकी गेंदबाज़ एम सिलंबरासन के बारे में जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. सोशल मीडिया पर फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि एम सिलंबरासन टीम इंडिया में आर अश्विन (R Ashwin)की जगह ले सकते हैं. हलांकि उन्होंने 2 जुलाई को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन भी किया है और अपनी घातक गेंदबाज़ी से विरोधी टीम को केवल 71 रन पर ऑलआउट कर दिया.
एम सिलंबरासन ने झटके पांच विकेट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/TNPL-1.jpg)
इस मैच में एम सिलंबरासन ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए कुल 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 12 रन खर्च कर 5 विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने इस दौरान 4 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए. जिसकी बदौलत चेपॉक सुपर गिल्लीज़ ने मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.
चेपॉक सुपर गिल्लिज़ ने जीता मुकाबला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/R-Ashwin-12.jpg)
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेपॉक सुपर गिल्लिज़ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रनों का औसतन स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में त्रिचि की टीम 13.4 ओवर में 71 रनों पर ही सिमट गई. चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की ओर से सबसे ज्यादा रन आर सिबि ने बनाए थे. उन्होंने 31 रनों की पारी खेली थी. त्रिचि की ओऱ से डेरिल फेरारियो ने 45 रनों की पारी खेली. हालांकि एम सिलंबरासनकी फिरकी गेंजदबाज़ी के आगे त्रिचि की टीम ढेर हो गई और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ ने मुकाबला 58 रनों से अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: धोनी से गद्दारी करेंगे विराट कोहली, अपने बड़े भाई को टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए जय शाह से करेंगे सिफारिश