पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर अपने पॉजिटिव एग्रेशन दिखाने के लिए मैदान पर जाने जाते हैं. कोहली का मैदान पर फुर्तिलापन दिखाना उन्हें और खिलाड़ियों से अलग बनाता है. कई दिग्गज विराट कोहली के इस अंदाज़ की जमकर तारीफ कर चुके हैं. अब इस कड़ी में श्रीलंका के एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुटा. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की शान में जमकर कसीदे पढ़ें हैं. लीजेंड का बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेर रहा है.
Virat Kohli को लेकर इस दिग्गज ने दे डाला ऐसा बयान
दरअसल श्रीलंका के दिग्गज फिरकी गेंदाबाज़ों में शुमार मुथैया मुरलीधरन हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli)की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं. उनका मानना है कि विराट कोहली एक गेंदबाज़ से ज्यादा विकेट लेने की तुलना में अधिक जश्न मनाते हैं. उन्होंने कहा, "जब एक गेंदबाज विकेट लेता है, तो विराट कोहली एक गेंदबाज से ज्यादा जश्न मनाते हैं, यही उनका जुनून है." हालांकि सिर्फ मुरलीधरन ही नहीं बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के इस पॉज़िटिव एग्रेशन की तारीफ कर चुके हैं.
Muralitharan said "When a bowler picks a wicket, Virat Kohli celebrates more than a bowler - that is his passion".
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2023pic.twitter.com/v8jgQ9Jhup
विश्व कप 2023 में Virat Kohli से उम्मीदें
विश्व कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. विराट कोहली का ये चौथा विश्व कप है. इससे पहले विराट विश्व कप 2011, 15 और 19 में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. वहीं विश्व कप 2023 में उनसे काफी उम्मीदें हैं. हालांकि रन मशीन कोहली आने वाले मैच के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2023 में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी, इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था.
अब तक ऐसा रहा है Virat Kohli का करियर
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 111 टेस्ट मैच में 49.3 की शानदार औसत के साथ 8676 रन बनाए हैं. 281 वनडे मैच खेलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने 57.38 की औसत के साथ 13083 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 115 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने खत्म किया भारत के दूसरे धोनी का करियर, 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत