मुस्तफिजुर रहमान ने कहा है, वो आईपीएल नही पहले अपने देश के लिए खेलेंगे

author-image
Jr. Staff
New Update
मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने कहा है कि वो पहले अपने देश के लिए खेलने को तवज्जों देने का फैसला करेंगे, बाद में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे। उनका यह बयान शाकिब अल हसन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पहले आईपीएल में खेलने को तवज्जो देने का फैसला किया था।

राजस्थान ने खरीदा है मस्तफिजुर रहमान को

मुस्तफिजुर रहमान

आईपीएल 2021 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 1 करोड़ का बेस प्राइस देकर इस सीजन के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मुस्तफिजुर बांग्लादेश के लिए खेलेंगे या फिर आईपीएल में राजस्थान के लिये खेलने को तवज्जो देंगे।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल 2021 के लिए कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके बाद उन्होंने साफ कर दिया था कि वो श्रीलंका दौरे पर ना जाकर आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे।

बांग्लादेश टीम का श्रीलंका दौरा डाल सकता है खलल

मुस्तफिजुर रहमान

माना जा रहा है कि बांग्लादेश की टीम 12 से 15 अप्रैल के बीच श्रीलंका का दौरा करने के लिए जा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि टीम को स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान की सेवाएँ नहीं मिल पाएगी। दोनों को उस समय आईपीएल में खेलना है और बोर्ड ने शाकिब को एनओसी दे दी है। रहमान को भी एनओसी देने की बात बीसीबी ने कही है।

ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान ने खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन से मिलकर साफ कर दिया है, कि वो आईपीएल में खेलने के लिए कोई भी फैसला श्रीलंका दौरे के बाद ही लेंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि वो पहले अपने देश के लिए खेलने को तवज्जो देंगे, और आईपीएल में खेलने के लिए कोई भी फैसला बीसीबी की सहमती पर ही लेंगे।

बीसीबी ने साफ किया, एनओसी पत्र दिया जाएगा

शाकिब अलहसन

मुस्तफिजुर ने साफ कर दिया है, कि अगर बोर्ड उन्हें श्रीलंका टेस्ट दौरे पर भेजने का फैसला करेंगा तो वो पहले वही जाएंगे, और बोर्ड उन्हें आईपीएल में खेलने की इजाजत देगा तो वो आईपीएल में खेलेंगे।

आपको बात दें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है, आईपीएल में खेलने के लिए मुस्तफिजुर रहमान को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अगर वह आवेदने करेंगे तो उन्हें एनओसी जारी कर दी जाएगी।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड मुस्तफिजुर रहमान