मुस्ताफिजुर रहमान ने दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ाई मुश्किलें, भारत आने की जगह यूएई के लिए भरी उड़ान

Published - 15 May 2025, 12:52 PM | Updated - 15 May 2025, 12:53 PM

Mustafizur Rahman

बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपने शेष अभियान के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के साथ अनुबंध किया। जैक फ्रेजर मैकगर्क की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया है। लेकिन अब बांग्लादेशी खिलाड़ी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब करीब दो दिन बचे हैं और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) यूएई के लिए रवाना हो गए हैं।

Mustafizur Rahman की हुई दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री

Mustafizur Rahman 1

17 मई से आईपीएल 2025 का फिर से आगाज होने जा रहा है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 58 मुकाबला खेला जाएगा। इस भिड़ंत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैक्गर्क की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है।

फ्रेंचाइजी ने एक प्रेस जारी करते हुए कहा था कि “जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को टीम में शामिल किया है। मैकगर्क आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे।“

यूएई पहुंचे Mustafizur Rahman

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा अनुबंधित होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान दुबई पहुंच गए हैं। दरअसल, बांग्लादेश को यूएई के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें एनओसी देने से इनकार कर दिया है।

बीसीबी ने क्रिकबज़ को जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज के लिए अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि, “मैं नहीं कह सकता (मुस्तफिजुर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होंगे या नहीं)। वह टीम के साथ (यूएई जा रहे हैं), है ना? हमें इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं मिला है।”

Mustafizur Rahman के लिए फ्रेंचाइजी कर रहे है बोर्ड से बात

गौरतलब यह है कि यदि मुस्ताफिजुर रहमान को यूएई टी20 सीरीज खत्म होने के बाद एनओसी मिलता है तो दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान झेलना पड़ सकता है। 18 मई को दिल्ली में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इसलिए डीसी टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहे है। अगर मुस्ताफिजुर रहमान को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलता है तो उन्हें गुजरात टाइटंस के साथ खेले जाना वाला मैच मिस करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट की होगी मुंबई इंडियंस में वापसी

यह भी पढ़ें: CSK का खिलाड़ी करेगा IPL 2025 के शेष मैच मिस

Tagged:

MUSTAFIZUR RAHMAN Delhi Capitals INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Jake Fraser McGurk
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर