1 करोड़ में बिकने के बाद बोले मुस्तफिजुर रहमान, देश के लिए छोड़ सकता हूं आईपीएल

author-image
Sonam Gupta
New Update
रहमान

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। जहां, राजस्थान रॉयल्स ने उनपर बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन अब मुस्ताफिजुर ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह देश के लिए आईपीएल को छोड़ सकते हैं।

'वही करुंगा जो बीसीबी मुझे करने के लिए कहेगा'

मुस्ताफिजुर रहमान

आईपीएल 2018 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अब ऑक्शन में खरीददार मिला है। लेकिन अब उन्होंने एक बयान में इस बात को स्वीकार किया है कि रहमान वही करेंगे, जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनसे करने के लिए कहेगा। न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले मुस्ताफिजुर ने संवाददाताओं से कह कि,

''मैं वही करूंगा जो बीसीबी मुझे करने को कहेगा। अगर वे मुझे टेस्ट टीम (श्रीलंका दौरे के लिए) में रखेंगे तो मैं टेस्ट मैच खेलूंगा और अगर वे टेस्ट टीम में नहीं रखेंगे तो फिर उन्हें पता है कि मैं क्या करूंगा।''

'देश के लिए छोड़ सकता हूं आईपीएल'

आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस ऑक्शन में बांग्लादेश के सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से एक शाकिब अल हसन थे और दूसरा रहमान। मगर अब मुस्ताफिजुर का कहना है कि वह देश के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

''मेरी पहली प्राथमिकता मेरा देश है और अगर मुझे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है तो मैं खेलूंगा। अगर मुझे नहीं चुना जाता है तो बीसीबी मुझे बताएगा कि मुझे नहीं चुना गया है। उस समय अगर मुझे आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी मिलेगी तो मैं खेलूंगा लेकिन मेरे लिए देशभक्ति पहले है।''

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे आईपीएल 2021

मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। अब आईपीएल 2021 में रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। तो अब वह आगामी सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।

बताते चलें, बांग्लादेश की टीम 20 मार्च से 1 अप्रैल तक न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी, जहां उन्हें 3-3 मैचों की वनडे और टी20आई सीरीज खेलनी है। अब तक बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के हफ्ते में टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है। इसके लिए खिलाड़ियों को नियमित क्वारेंटीन से भी गुजरना होगा।

आईपीएल शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम