पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत पहुंच चुकी है। 27 सितंबर को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय जमीन पर लैंड किया। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। लेकिन इससे (World Cup 2023) पहले पाकिस्तान की ओर से विवादित बयान आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय टीम को लेकर जहर उगला है। इस खिलाड़ी का मानना है कि हैदराबाद और अहमदाबाद में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, इसलिए वहां के मुसलमान हमें सपोर्ट करेंगे।
World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने भारत के खिलाफ उगला जहर
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आ चुकी है। ऐसे में भारतीय फैंस ने दरियादिली दिखाते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत धूमधाम से किया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद को ये इज्जत रास नहीं आई और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विवादित बयान दे दिया। मुश्ताक अहमद ने एक स्थानीय मीडिया चैनल 'समा टीवी' में बातचीत करते हुए पाकिस्तानियों के स्वागत की वजह भी बताई और भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने कहा कि,
"अहमदाबाद और हैदराबाद ऐसे शहर हैं जहां मुसलमानों की आबादी बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि एयरपोर्ट पर लोग वेलकम कर रहे हैं। हैदराबाद और अहमदाबाद स्टेट में मुसलमानों की संख्या ज्यादा है। वहां हमारी टीम को खूब समर्थन मिलेगा।"
Pakistan sports anchors and Panelists spewing venom- Population of muslims are more in Ahmedabad and Hyderabad cities of India so Pakistan players cheered and welcomed. pic.twitter.com/sJALjlRAlx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 29, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 में भारतीय मुसलमान होंगे पाकिस्तान के स्पोर्टर
गौरतलब है कि सिर्फ मुश्ताक अहमद ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया भी भारत के लिए उल-जुलूल बयानबाजी कर रही है। समा टीवी के एक एंकर ने कहा कि, "हमें अहमदाबाद जाना है भारत के साथ खेलने के लिए। हमें हैदराबाद में फैंस की सपोर्ट मिलने वाली है। पहले वीजा का मसला था, लेकिन अब सभी मामले एक तरफ हैं और हमें सपोर्ट मिल रहा है। यह दूसरी तरफ है। पाकिस्तानी टीम को फैंस की कमी महसूस नहीं होगी।" वहीं, इन बयानों के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर