6,6,6,6,6,4,4,4,4.... मुशफिकुर रहीम का धमाल, सिर्फ 60 गेंदों में ठोका शतक, विरोधी टीम की कर दी धुनाई

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कूटाई करके इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 60 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया।

author-image
CA Hindi Author
New Update
mushfiqur rahim Batting

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम 37 साल की उम्र में भी खूब धमाल मचा रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 60 गेंदों पर शतक ठोक दिया। उनकी यह पारी उस समय आई जब टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचना था। मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2005 में टेस्ट डेब्यू किया था।

इसके बाद अगले ही साल 2006 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध इन्हें एकदिवसीय मुकाबला खेलना का मौका मिला। इसके बाद से वह लगातार बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन इस समय उनकी एक विस्फोटक पारी उनके फैंस के बीच काफी चर्चा में है। इस पारी में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कूटाई की थी और महज 60 गेंदों पर शतक ठोक दिया था।

मुशफिकुर ने ठोक 60 गेंदों पर शतकmushfiqur rahim

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने यह शतक आयरलैंड के खिलाफ 20 मार्च 2023 को ठोका था। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशफिकुर रहीम ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। वह आयरलैंड के खिलाफ चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखाई दिए। मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) ने सिर्फ 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे।

इसके बाद उन्होंने 60 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था। मुशफिकुर को अपने अलग पचास रन पूरे करने के लिए सिर्फ 27 गेंदों का सामना करना पड़ा। इस तरह उन्होंने महज 60 गेंदों पर शतक ठोक दिया। मुशफिकुर विस्फोटक पारी खेलकर अंत तक नाबाद रहे।

बांग्लादेश ने बनाया विशाल स्कोर

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मुशफिकुर के अलावा बांग्लादेश की ओर से लिटन दास (70) और नजमुल हुसैन शांतो (73) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। बांग्लादेश की पारी के बाद भारी बारिश के कारण आयरलैंड की बल्लेबाजी नहीं हो सकी थी और इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया था।

मुशफिकुर रहीम का करियर

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम का करियर काफी शानदार रहा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने देश के लिए 272 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 49 अर्धशतक की मदद से 7793 रन बनाए हैं। वहीं, 94 टेस्ट में इस बल्लेबाज ने 11 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 6007 रन बना चुके हैं, तो वहीं, 102 टी20आई मुकाबलों में वह 6 अर्धशतक की मदद से 1500 रन बना चुके हैं। मुशफिकुर ने अपने देश के लिए कई अहम मौकों पर बड़ी पारियां खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 2025 में टीम इंडिया को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, ये 3 भारतीय खिलाड़ी देश छोड़ने को तैयार, अब करेंगे ये काम!

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी भारत की ये खतरनाक 15 सदस्यीय टीम! चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, पंत कप्तान

Bangladesh Cricekt Team MUSHFIQUR RAHIM