अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी भारत की ये खतरनाक 15 सदस्यीय टीम! चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, पंत कप्तान

टीम इंडिया(Team India) को अपने नए WTC चक्र में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह अगले साल यानी 2026 में जून के महीने में घरेलू मैदान पर खेली जाएगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India, India vs Afghanistan ,   Ind  vs Afg

Team India: टीम इंडिया को अपने नए WTC चक्र में अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच की टेस्ट मैच खेलना है। यह अगले साल यानी 2026 में जून के महीने में घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। ऐसे में BCCI इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरह की भारतीय टीम भेज सकती है और कौन कप्तान हो सकता है। आइए आपको बताते हैं

ऋषभ पंत संभाल सकते हैं Team India की कप्तानी

Rishabh Pant

आपको बता दें कि भारत (Team India) को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। यह दौरा इसी साल जून में होगा, जो WTC चक्र की पहली सीरीज होगी। इस दौरान अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट सीरीज भी होगी, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में कई युवा चेहरे देखने को मिल सकते हैं। एकमात्र टेस्ट के लिए कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर हो सकती है।

इस वजह से जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगी कप्तानी

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऋषभ पंत को भारत (Team India) की टेस्ट कप्तानी मिल सकती है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। लेकिन बुमराह को यह जिम्मेदारी मिलना मुश्किल होगा। इसकी वजह यह है कि टीम मैनेजमेंट बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना चाहता है और चाहता है कि वह सिर्फ बड़े मौकों पर ही खेलें।

इन पांच खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया(Team India)  में वरुण चक्रवर्ती-रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। क्योंकि अफगान टीम में कई स्पिनर हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी के लिए स्पिनरों का चयन किया जा सकता है। अन्य खिलाड़ियों में तनुश कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। इसकी वजह यह है कि ये खिलाड़ी फिलहाल अच्छी फॉर्म में हैं। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की नजर में भी ये खिलाड़ी हैं। 

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए Team India की संभावित स्क्वाड 

ऋषभ पंत (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6...., मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने दिखाया खौफनाक रूप, भारत के दुश्मन देश का किया काम तमाम, जड़ा दोहरा शतक

team india india-vs-afghanistan IND vs AFG