VIDEO: 5 फुट के मुशफिकुर रहीम को गेंद से फुटबॉल खेलना पड़ा भारी, विकेट में दे मारी लात, अजीबो-गरीब तरह से हुए आउट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
mushfiqur rahim was bowled due to his mistakes in 3rd ban vs nz odi match video went viral

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला गया. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड ने अपने नाम किया था. हालांकि तीसरा मैच काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया. मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) खुद को ही बोल्ड कर बैठे. उनके इस विकेट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गेंद के साथ फुटबॉल खेलना मुशफिकुर को पड़ा भारी

MushFiqur Rahim

दरअसल इस मैच में पहले बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रही थी. टीम की ओर से 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) से खासा उम्मीदे थीं. लेकिन इस दौरान न्यूज़ीलैंड की टीम के घातक गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के सामने वो अजीबो गरीब अंदाज़ में आउट हो गए. ये पूरा मामला 15वें ओवर के दौरान का है जब मुशफिकुर बैकफुट पर गेंद को डिफेंस कर रहे थे. लेकिन बल्ले से गेंद मिस हो गई जिसे विकेट पर रोकने से लगने के लिए वो अपने पैरों का इस्तेमाल करने लगे. लेकिन उनकी यही गलती उन पर भार पड़ गई और वो खुद ही अपना पैर विकेट पर दे मारे. उनके इस अजीबो-गरीब तरह से आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Mushfiqur Rahim ने किया निराश

MushFiqur Rahim (1)

इस मैच में बांग्लादेश की सलामी जोड़ी  ने निराश किया. तनज़ीद हसन ने 5 रन, जबकि उनका साथ देने आए ज़ाकिर हसन ने 1 रन बनाए. वहीं मुशफिकुर रहीम की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में 25 गेंद में 18 रनों का पारी खेली थी. वह शानदार लय में दिख रहे थे. अपनी पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 2 छक्के भी लगाए थे. हालांकि वह अजीबो गरीब अंदाज़ में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

अब तक ऐसा रहा है Mushfiqur Rahim का करियर

Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) एक अनुभवी बल्लेबाज़ के तौर पर देखे जाते हैं. उन्होंने बांग्लादेश की ओर से 86 टेस्ट मैच में 38.03 की औसत के साथ 5553 रन बनाए हैं. इसके अलावा 256 वनडे मैच में घातक बल्लेबाज़ ने 36.85 की औसत के साथ 7406 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 102 टी-20 खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 19.23 की औसत के साथ 1500 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 50 रन पर ऑल आउट होकर फिक्सिंग के घेरे में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बैन

bangladesh cricket team MUSHFIQUR RAHIM ban vs nz