श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद मुशफिकुर रहीम ने दिया झटका, एशिया कप 2022 के बीच में ही लिया संन्यास

author-image
Rahil Sayed
New Update
श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद मुशफिकुर रहीम ने दिया झटका, एशिया कप 2022 के बीच में ही लिया संन्यास

Mushfiqur Rahim: एशिया कप 2022 में बंगलदेश का सफर काफी निराशाजनक रहा. शाकिब अल हसन की आगुवाई वाली बांग्लादेश इस बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. जहां पहले मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स को अफ़ग़ानिस्तान से 7 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

वहीं श्रीलंका के साथ सुपर 4 के लिए खेले गए वर्चुअल नॉकऑउट मैच में बांग्लादेश को आखिरी ओवर में मेज़बानों ने 2 विकेट से हरा दिया. वहीं अब टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने T20I से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

मुश्फिकुर रहीम ने T20I से किया संयास का एलान

Mushfiqur Rahim

35 वर्षीय बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने एशिया कप 2022 के बाद अब T20I से रिटायरमेंट लेने का एलान किया है. बता दें कि मुश्फिकुर के लिए इस साल का एशिया कप इतना यादगार नहीं रहा. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 पारियों में क्रमश 1 और 4 रन बनाए थे.

वहीं एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का सफर समाप्त होने के बाद रहीम ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. मुश्फिकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

"मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. मैं खेल के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.''

ऐसा रहा इस स्टार खिलाड़ी का T20I करियर

Mushfiqur Rahim

आपको बता दें कि मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) T20 में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व साल 2006 से कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इन 16 सालों में बांग्लादेश के लिए 102 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 19.5 की औसत और 115 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1500 रन बनाए हैं.

जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं रहीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन उनके T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नाबाद 72 रन रहा है. इसके अलावा बात करें उनके विकेटकीपिंग करियर की तो, मुश्फिकुर ने अपने T20I में 42 कैच, 30 स्टम्पिंगस और 8 रन आउट किए हैं.

bangladesh cricket team SL vs BAN MUSHFIQUR RAHIM Bangladesh Cricket Board Asia Cup 2022 SL vs BAN 2022