मुशीर ने खेली धमाकेदार पारी
मुशीर खान (Musheer Khan) मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं। मुशीर खान को उनकी लंबी पारियों के लिए जाना था। कुछ ऐसा ही कमाल उन्होंने इस साल खेली गई रणजी ट्रॉफी में किया था। फरवरी में मुंबई और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। इसी मैच की पहली पारी में नंबर तीन पर उतरकर मुशीर ने 357 गेंदों का सामना किया और 203 रन की नाबाद पारी खेली। पहली पारी में मुंबई 384 रन पर सिमट गई थी, जिसमें 203 रन मुशीर खान के बल्ले से निकले थे। मुशीर की इस पारी में 18 चौके शामिल थे। पहली पारी में दोहरा शतक ठोकने के बाद मुशीर का बल्ला यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने दूसरी पारी में 33 रन का अहम योगदान भी दिया था।
गेंदबाजी भी करते हैं मुशीर
मुंबई के 19 वर्षीय बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी बल्कि बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। बड़ौदा के खिलाफ इस मुकाबले में रनों का अंबार लगाने के बाद उन्होंने 12 ओवर की गेंदबाजी भी की और 1.75 की इकॉनमी से सिर्फ 21 रन दिए। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था। हालांकि, यह शानदार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन मुशीर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
बता दें कि मुशीर ने साल 2022 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अपनी घरेलू टीम की ओर से 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 51.14 की बेहतरीन औसत के साथ 716 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है। बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 8 विकेट भी झटके हैं।
ये भी पढ़ें- विराट-रोहित नहीं बल्कि, चेतेश्वर पुजारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के हार का गुनहगार, दिया चौंकाने वाला बयान
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर का धमाल
इसी साल खेले गए अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में भी मुशीर खान (Musheer Khan) का बल्ला जमकर बरसा था। इस युवा बल्लेबाज ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट में 60 की औसत से 360 रन बनाए थे। मुशीर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। मुशीर ने अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में 2 शतक और एक अर्धशतक जमाया था। बैटिंग के अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया में खेलने से खिलाड़ियों ने किया इनकार, रद्द हुआ मैच