घरेलू क्रिकेट में लगाता है रनों का अंबार, लेकिन फिर भी नहीं मिलेगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार

Published - 05 Oct 2024, 10:53 AM

IPL 2025
घरेलू क्रिकेट में लगाता है रनों का अंबार, लेकिन फिर भी नहीं मिलेगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन की तैयारियां का आगाज हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका आयोजन नवंबर 2024 में किया जा सकता है। लेकिन इससे पहले फैंस नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं हो रही है। इस बीचएक 19 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने की भविष्यवाणी की संभावनाएं जताई जा रही है। जबकि घरेलू क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

IPL 2025 में अनसोल्ड रह सकता है ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक नीलामी की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इसके शुरू होने से पहले फैंस घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं।

इस कड़ी में पहला नाम युवा बल्लेबाज मुशीर खान का है। पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। रणजी ट्रॉफी के बाद दिलीप ट्रॉफी में भी वह शानदार शानदार लय में नजर आए हैं। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है।

घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

डोमेस्टिक क्रिकेट और अंडर-19 में धुआंधार बल्लेबाजी कर मुशीर खान ने अपनी प्रतिभा साबित की है। इसके बावजूद उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। दरअसल, मुशीर खान को 20 ओवर के क्रिकेट में कुछ खास अनुभव नहीं है। उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया है, जबकि इस साल की शुरुआत में वह लिस्ट ए के मुकाबले खेलते हुए नजर आए थे।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्रेंचाईजियाँ ऑक्शन में अन्य धाकड़ खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए मुशीर खान को नजरअंदाज कर सकती है। बता दें कि मुशीर खान ने हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने शतकीय पारी खेल सनसनी मचा दी थी।

इन 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। वैसे तो अभी तक फ्रेंचाईजियों ने अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन अगर मयंक यादव, रियान पराग, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई रिलीज होते हैं तो उन्हें खरीदने के लिए बड़ी बोलियां लग सकती हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर तक फ्रेंचाईजियों को अपनी रिटेन्शन लिस्ट देने का आदेश दिया है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में कौन-कौन उतरेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Royals में संजू सैमसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 18 करोड़, इन 3 चैंपियन को रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

यह भी पढ़ें: भाई के एक्सीडेंट पर Sarfaraz Khan ने पिता को दिया था ऐसा वचन, 2 दिन के अंदर पूरा किया वादा!

Tagged:

Musheer Khan Irani Cup IPL 2025 Auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.