भाई के एक्सीडेंट पर Sarfaraz Khan ने पिता को दिया था ऐसा वचन, 2 दिन के अंदर पूरा किया वादा!

Published - 04 Oct 2024, 11:47 AM

Sarfaraz Khan dedicate double ton to his brother

Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में मुंबई की तरफ से खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोहरा शतक जमाया। एक तरफ जहां पूरी टीम ऑल आउट हो गई तो वहीं वह 222 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे। हालांकि उनके लिए या पारी खेलना बिलकुल भी आसान नहीं था।

इस मुकाबले से पहले उनके भाई मुशीन खान (Musheer Khan) कार एक्सिडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद सरफराज खान का पूरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा था। बावजूद इसके वह मैदान पर उतरे और अपने परिवार से किया वादा पूरा किया।

दोहरा शतक जड़ने के बाद भावुक हुए Sarfaraz Khan

सरफराज खान के लिए पिछला एक सप्ताह उनके करियर के सबसे मुश्किल समय में से एक था। मुशीर खान की गर्दन में चोट आई तो एक भाई होने के नाते उनका मन भी दुखी था। लेकिन उन्होंने भावनाओं को काबू किया और अपने भाई के लिए मैदान पर उतरकर 222 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बाद जब उनसे बात की गई तो वह इतना भावुक दिखाई दे,जितना उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।

अपने भाई को समर्पित किया दोहरा शतक

इस पारी के बाद सरफराज खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "हां, यह मेरे लिए भावनात्मक सप्ताह रहा। मैंने अपने परिवार और टीम के साथियों से वादा किया था कि अगर मैं फिट हो जाता हूं, तो मैं 200 रन बनाऊंगा- मेरे लिए शतक और मेरे भाई के लिए शतक। अगर वह मैच में खेलता तो अब्बू को गर्व होता। दुर्भाग्य सेवह एक दुर्घटना का शिकार हो गया। इसलिएमैंने सोचा कि मुझे इस मैच में किसी तरह दोहरा शतक बनाना चाहिए।"

कार दुर्घटना में घायल हुए थे Musheer Khan

बता दें कि मुशीर खान 28 सितंबर को आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय कार एक्सिडेंट में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। उनकी गर्दन में काफी ज्यादा चोट आई थी। सरफराज खान ने खुद बताया है कि उनके भाई को वापसी करने में अभी 3 से 4 महीने का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: बुमराह हुए बाहर तो शमी की हुई एंट्री, इन 2 विकेटकीपर का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान!

Tagged:

irani cup 2024 Musheer Khan Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.