IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, पिछली बार BCCI ने ड्राफ्ट से किया था बाहर
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, पिछली बार BCCI ने ड्राफ्ट से किया था बाहर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए फैंस का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही इसके आयोजन की घोषणा करने वाली है। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है।

इस बीच एक खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया है। प्रशंसकों का मानना है कि आगामी मेगा ऑक्शन में (IPL 2025) इसको खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में BCCI ने इस खिलाड़ी को ड्राफ्ट से बाहर कर दिया था।  

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश

  • आईपीएल 2025 ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होना कोई नई नहीं है। हर सीजन फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए स्टार खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च करने को तैयार होती है।
  • पिछले साल हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच लंबी जंग चली और ये दोनों विदेशी गेंदबाज सबसे महंगे रहे।
  • ऐसा ही कुछ आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में भी देखने को मिल सकता है। भारत के अनकैप्ड बल्लेबाज को अपने खेमे में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों खर्च करने को तैयार होंगी।

IPL 2024 ऑक्शन में ड्राफ्ट प्लेयर्स में नहीं हुआ था चयन 

  • इस खिलाड़ी ने हाल ही में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 19 वर्षीय ऑलराउंडर मुशीर खान हैं।
  • दलीप ट्रॉफी 2024 में तूफ़ानी प्रदर्शन कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024 और आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह कमाल के नजर आए थे।
  • 5 सितंबर से बेंगलुरू में जारी इंडिया ए और इंडिया बी के मुकाबले में मुशीर खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। 343 गेंदों का सामने करते हुए उन्होंने 181 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के निकले।

गेंद से भी मचाता है धमाल

  • गौरतलब है कि मुशीर खान ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया।
  • मगर अब उनकी मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगे जा रहे हैं कि उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में मुशीर खान डेब्यू कर पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में डेब्यू करेंगे ये 3 खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने का मिलेगा इनाम

यह भी पढ़ें: अब टीम इंडिया को नहीं रही हार्दिक की जरूरत, अगरकर ने खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट, गेंदबाजी के साथ करता तूफानी बल्लेबाजी