मुशीर खान की बल्लेबाजी से कांपी अंग्रेजों की धरती, इंग्लैंड में जड़ा धुंआधार शतक, जड़े 14 चौके

Published - 01 Jul 2025, 11:16 AM | Updated - 01 Jul 2025, 11:21 AM

Musheer Khan की बल्लेबाजी से कांपी अंग्रेजों की धरती, इंग्लैंड में जड़ा धुंआधार शतक, जड़े 14 चौके

Musheer Khan : भारत की कई क्रिकेट टीमें इन दिनों इंग्लैंड में ढेरा डाले हुए हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है तो वहीं आयुष म्हात्रे के के नेतृत्व में अंडर-19 की टीम इंग्लैंड से लोहा ले रही है. इनके अलावा मुंबई क्रिकेट संघ ने भी अपनी इमर्जिंग टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भेज रखा है.

इस इंग्लैंड दौरे पर मुंबई की टीम को काउंटी और स्थानीय टीमों के साथ 5 दो दिवसीय और 4 दो दिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले मैच में मुंबई की टीम का सामना नॉटिंघमशार की सेकंड प्लेइंग इलेवन से हुआ. इस मैच में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते इंग्लैंड में तूफानी शतक ठोक दिया.

इंग्लैंड की धरती पर Musheer Khan ने जमाई सेंचुरी

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) प्रतिभा के धनी है. इस युवा खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. जहां भी मौका मिलता है उनका बल्ला रन बनाने से चूकता नहीं है. उन्होंने अपने यूके दौरे की शुरुआत धमाकेदार शतक के साथ की है. पहले ही मैच में मुशीर मुंबई के लिए शतकवीर साबित हुए.

उन्होंने नॉटिंघमशार के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. इस दौरान मुशीर खान ने कुल 127 गेंदें खेले और 14 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. भारत में रनों का अंबार लगाने के बाद सरफराज के भाई के पास विदेश में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है.

निचले क्रम के बल्लेबाजो ने किया निराश

मुशीर खान (Musheer Khan) ही नहीं बल्कि इस दौरे पर मुंबई के लिए कप्तानी कर रहे सूर्यांश शेडगे ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला. वहीं एमसीए की ओर से पारी शुरुआत करने के लिए मुशीर खान रघुवंशी आए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर्स में 53 रनों की साझेदारी हुई. रघुवंशी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर चलते बने. हालांकिस मुशीर खान पिच पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे.

उन्हें दूसरी ओर से प्रज्ञनेश कंपिलेवर का साथ मिला. 756 रनों का सहयोग दिया तो मुशीर के बल्ले से 100 रन देखने को मिले. लेकिन, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. बता दें कि मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 301 रन था. जबकि पूरी टीम 448 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव

इंग्लैंड दौरे पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का इमर्जिंग टीम को भेजने का उदेश्य सिर्फ इतना ही है कि युवा खिलाड़ियों इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव मिल सकते हैं. सूर्यांश शेड़गे, गकृष रघुवंशी और मुशीर खान आने वाले दिनों में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. यंग खिलाड़ी इंंग्लैंड में खेलकर तकनीकी, रणनीतिक, और मानसिक कौशल को निखारने का बेहतरीन मौका है, क्योंकि, अगर भविष्य मौका मिलता है तो वो अपना करियर सुनिश्चत कर सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए मुंबई की इमर्जिंग टीम: सूर्यांश शेड़गे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उपकप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, और हर्षल जाधव.

यह भी पढ़े : बुमराह-शार्दुल बाहर, LSG के 1 और GT के 2 खिलाड़ियों को मौका, एजबेस्टन टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने

Tagged:

Mumbai Indians cricket news Musheer Khan MCA Mumbai Emerging team
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर