मुशीर खान का ऋषभ पंत से भी ज्यादा खतरनाक हुआ एक्सीडेंट, अब क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल

Published - 28 Sep 2024, 06:17 AM

Musheer Khan

दलीप ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) सड़क हादसे में घायल हो गए। इसके चलते उनका ईरानी कप 2024 से भी पत्ता कट गया है। उनका चयन रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई टीम के लिए हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने पिता के साथ कहीं जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। वहीं, अब उनकी (Musheer Khan) हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।

Musheer Khan का हुआ एक्सीडेंट

दरअसल, भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) अपने पिता के साथ नौशाद खान के साथ अपने होमटाउन आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। वहां उन्हें ईरानी कप 2024 के लिए अपनी टीम के साथ जुड़ना था। लेकिन इससे पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से युवा बल्लेबाज के हाथ में फ्रैक्चर आया है।

हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। इस मामले पर अपडेट देते हुए एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि “मुशीर ईरानी कप के लिए मुंबई टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे. दुर्घटना के समय वह शायद अपने पैतृक स्थान आजमगढ़ से अपने पिता के साथ लखनऊ जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई है।”

दिलीप ट्रॉफी 2024 में Musheer Khan ने मचाया था धमाल

हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी 2024 में युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन कुटें। उनकी इस पारी से प्रभावित होकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ टीम में शामिल करने का फैसला किया था।

लेकिन अब हाथ में फ्रैक्चर आने की वजह से वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुशीर खान को फिट होने के लिए 6 सप्ताह से 3 महीने का समय लग सकता है। इंडिया ए के खिलाफ खेले गए मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 181 रन निकले।

ऋषभ पंत के साथ भी हुई थी दुर्घटना

याद दिला दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का भी भीषण एक्सीडेंट हुआ था। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस दौरान ऋषभ पंत को कई सर्जरी से भी गुजरना पड़ा और लगभग डेढ़ साल तक वह क्रिकेट से दूर रहे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की। फिलहाल, वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

ईरानी कप के लिए ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमें

रेस्ट ऑफ इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

मुंबई: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद। जुनेद खान, रॉयस्टन डायस

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 3 खिलाड़ियों की दिल्ली कैपिटल्स में होगी एंट्री, इस दिग्गज ऑलराउंडर के दम पर जीतेगी पहला खिताब

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के फैसले पर बुरी तरह भड़के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयडआकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा रोहित शर्मा की जगह 1 साल बाद कौन होगा टेस्ट कप्तान

Tagged:

Musheer Khan Accident irani cup 2024 indian cricket team Musheer Khan rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.