IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच इस भारतीय खिलाड़ी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अहम सीरीज से भी हुआ बाहर

Published - 28 Sep 2024, 07:32 AM

Musheer Khan, IND vs BAN , irani cup 2024

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा है। दूसरे दिन भी बारिश ने अपना साया नहीं छोड़ा है, इसलिए दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू होने की संभावना है। लेकिन इन सबके बीच एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एक भारतीय खिलाड़ी के साथ भयानक हादसा हो गया है। चोट के चलते वह आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

IND vs BAN के बीच एक भारतीय खिलाड़ी को लगी चोट

दरअसल एक तरफ जहा भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है तो वही मुंबई के क्रिकेटर और ओपनिंग बल्लेबाज मुशीर खान ने झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक वह सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। मुंबई के स्टार युवा बल्लेबाज मुशीर खान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

लखनऊ जाते समय रास्ते में उनकी सड़क दुर्घटना हो गई और बताया जाता है कि उनकी हड्डी टूट गई है। ईरानी कप से पहले मुंबई टीम के लिए यह बड़ा झटका है। लेकिन इस बारे में न तो पुलिस ने और न ही मुशीर के परिवार ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है।

मुशीर खान के लगी चोट

मुशीर अपने पिता के साथ कानपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे, तभी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे ईरानी को कप से बाहर होना पड़ सकता है। मुशीर खान का एक्सीडेंट कैसे हुआ और उन्हें कितनी चोटें आईं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। दुर्घटना में चोट लगने के कारण मुशीर के ईरानी कप के पहले मैच में न खेलने की संभावना है। मुशीर का न होना मुंबई के लिए भी बड़ा झटका है क्योंकि 19 साल के मुशीर जबरदस्त फॉर्म में हैं।

मालूम हो एक तरह भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में मैच होना है। वही शेष भारत बनाम मुंबई के बीच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुशीर के 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के कुछ मैचों में भी हिस्सा नहीं लेने की संभावना है।

आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट

टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुशीर अपने पिता के साथ अपने मूल निवास स्थान आज़मगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।' हादसे को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि चयनकर्ता जल्द ही घायल बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेंगे। गोरतलब हो कि नौ प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 51.14 की औसत से तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 716 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में 181 रन बनाने के बाद घमंड में चूर हुए मुशीर खान

ये भी पढ़ें: मुशीर खान का ऋषभ पंत से भी ज्यादा खतरनाक हुआ एक्सीडेंट, अब क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल

Tagged:

Musheer Khan Musheer Khan Accident IND vs BAN irani cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.