आईपीएल 2023 का आगाज होने में अभी वक्त बाकी है. लेकिन उससे पहले लगातार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह फ्रेंचाइजी की ओर से खरीदी गई 2 विदेशी टीमें भी है. ऐसे में इंडियन प्रीमियम लीग के आगाज से पहले टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने और गेंदबाजी कोच जहीर खान का प्रमोशन किया गया है. इसी के साथ उन्हें कुछ बड़े पदों से नवाजा गया है. जिसकी जानकारी खुद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑफिशियल तौर पर दी है.
महेला जयवर्धने और जहीर खान को MI ने सौंपी खास जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईपीएल 2023 से पहले बड़ी भूमिका सौंपी हैं. जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट और जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके पीछे की वजह ये है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास दो और विदेशी लीगों की टीमें हैं.
मुंबई टीम के मालिक ने इस फ्रेंचाइजी को वैश्विक क्रिकेट विरासत बनाने के उद्देश्य से महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को यह जिम्मेदारियां देने का प्लान बनाया है. MI का विस्तार भी हो चुका है, जिसमें अब मुंबई इंडियंस के साथ MI अमीरात और MI केप टाउन शामिल हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने इन तीनों टीमों के लिए एक केंद्रीय टीम की जरूरत को महत्व दिया है.
🚨 Head Coach ➡️ Global Head of Performance 🌏
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 14, 2022
We are delighted to announce Mahela Jayawardene as our Global Head of Performance 🙌💙#OneFamily #MumbaiIndians #MIemirates #MIcapetown @MIEmirates @MICapeTown @MahelaJay pic.twitter.com/I4wobGDkOQ
खिलाड़ियों के विकास में होगी जहीर खान की अहम भूमिका
बात करें जहीर खान (Zaheer Khan) की तो उन्हें एमआई के क्रिकेट डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो खिलाड़ियों के विकास से संबंधित अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. इसके साथ ही वो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करेंगे और टीम (Mumbai Indians) को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. क्योंकि फ्रेंचाइजी का हमेशा से ही रॉ टैलेंट को ही सफल बनाने का लक्ष्य रहा है. जहीर खान की यह भूमिका दुनियाभर में इस टीम की मदद करने में खास भूमिका होगी.
🚨 Director of Cricket Operations ➡️ Global Head of Cricket Development 🌏
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 14, 2022
Let's welcome ZAK as our Global Head of Cricket Development 🙌#OneFamily #MumbaiIndians #MIemirates #MIcapetown @MIEmirates @MICapeTown @ImZaheer pic.twitter.com/VBfzzrBG6J
महेला जयवर्धने को Mumbai Indians ने सौंपी है यह खास जिम्मेदारी
इसके अलावा नजर डालें महेला जयवर्धने (Mahela jayawardene) की जिम्मेदारियों पर तो उन्हें ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस के पद से नवाजा गया है. उनका काम दुनिया भर में ग्रुप के क्रिकेट संचालन में सीनियर की भूमिका निभाना होगा, जिसमें रणनीति बनाने से लेकर हाई परफॉर्मेंस इको-सिस्टम बनाने जैसे प्लान शामिल हैं. इसके अलावा वो हर एक टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. अलग-अलग टीमों में तालमेल सुनिश्चित करने के लिए टीम के मुख्य कोचों के साथ मिलकर काम भी करेंगे.