रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से बाहर करने की तैयारी कर चुका था मैनेजमेंट, लेकिन इस बड़ी वजह के चलते प्लान हआ फैल!
Published - 01 Apr 2024, 06:12 AM

Table of Contents
Rohit Sharma:पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में काफी चर्चा में बनी हुई है. पहले कप्तानी विवाद के कारण. फिर लगातार दो मैच हारना . इन सबके बीच अब पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल फ्रेंचाइजी टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ट्रेड करना चाहती थी. लेकिन टीम के ये मंसूबे कमियाब नहीं हो सके. आइए आपको बताते क्या है पूरा मामला
मुंबई इंडियंस Rohit Sharma को ट्रेड करना चाहती थी
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है.
- उन्होंने अपनी टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या को सौंप दी. फैंस अब भी टीम के इस फैसले से नाराज हैं.
- लेकिन हालिया रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है. उसे जान कई लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे.
- मुंबई ने रोहित को बाहर निकालने का फैसला कर लिया था. दरअसल, मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड करके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को शामिल करना चाहती थी
- लेकिन पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में रोहित को फैन्स का खूब सपोर्ट मिला.
हिटमैन को काफी सपोर्ट मिला
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते.
- साथ ही उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा, जिससे उन्हें फैन्स का खूब सपोर्ट मिला. फैंस से मिले इतने सपोर्ट के बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित को ट्रेड करने का आइडिया नहीं अपनाया.
- इन सभी बातों का दावा एक स्पोर्ट्स तक कि एक वीडियो में किया गया है. इस दोरान यह भी बताया गया है कि विश्व कप में हिटमैन को मिले समर्थन के बाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ शामिल करने की रणनीति बनाई.
हार्दिक की कप्तानी में मुंबई अब तक दो मैच हार चुकी
- इसके बाद मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन से हार्दिक पंड्या को भी अपने साथ जोड़ा.
- उन्होंने ना सिर्फ उन्हें टीम में शामिल किया बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से कप्तानी लेकर हार्दिक को सौंप दी.
- फ्रेंचाइजी के कप्तानी फैसले से फैंस अभी भी नाखुश हैं, जिसका असर अभी भी मैदान पर फैंस के बीच दिख रहा है.
- गौरतलब हो कि हार्दिक ने अपनी कप्तानी में टीम ने मुंबई में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में असफल रहे हैं। साथ ही आईपीएल 2024 में मुंबई एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं जीता है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से जुड़े हैं मयंक यादव के तार! इस वजह से निकाल पाते हैं 155 की रफ्तार, हैरत में सभी फैंस
Tagged:
Mumbai Indians Delhi Capitals Rohit Sharma david warner ODI WC 2023