आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की भिड़ंत हमेशा ही दिलचस्प होती है। ये दोनों टीमें दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग की 2 सबसे सफल टीमें है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई फ्रैंचाइजी ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है, वहीं एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स 4 बार खिताब हासिल करने में कामयाब हो चुकी है।
दर्शकों के साथ ही खिलाड़ियों को भी इन दोनों टीमों के आमने सामने आने का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने आईपीएल 2022 में मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मैच को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है।
तिलक वर्मा ने CSK को लेकर कहा ये
आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी में जुड़ने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद उनके आत्म विश्वास में बढ़ोतरी होगी। एक इंटरव्यू के दौरान तिलक ने कहा कि
"मुझे लगता है कि सीएसके होगा। मैंने लंबे समय से एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की प्रशंसा की है, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करना और उनके खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच जीतना मुझे बहुत आत्मविश्वास देगा।''
Mumbai Indians का हिस्सा होने पर बोले तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रैंचाइजी में हमेशा से ही स्टार खिलाड़ियों की भरमार रही है। इसका असर उनके टूर्नामेंट में पदर्शन पर भी छलकता है। मौजूदा समय में इस फ्रैंचाइजी के साथ क्रिकेट जगत के दिग्गज जुड़े हुए हैं। टीम के हेडकोच पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने है, क्रिकेट निदेशक की भूमिका में जहीर खान और मेंटर के रूप में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मौजूद है। इन दिग्गजों के साथ समय बिताने को लेकर तिलक वर्मा ने कहा कि
"मैंने बचपन से ही सचिन सर और रोहित भाई को बहुत देखा है और एक दिन एमआई के लिए खेलना बचपन से मेरा सपना रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि यह बहुत अच्छा अनुभव होने वाला है। मैं जल्द से जल्द शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं।''