Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar विश्वभर के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में अव्वल नंबर पर आते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 9 साल बाद भी उनकी ब्रांड वैल्यू पर किसी भी तरीके का असर देखने को नहीं मिलता है। इसके चलते बहुत सी कंपनियां सचिन का नाम अपने ब्रांड के साथ जोड़ना चाहती हैं। लेकिन हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस बात की जानकारी मास्टर ब्लास्टर ने खुद दी है।

Sachin Tendulkar ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

sachin tendulkar on SG ball

दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज यानी 24 फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में सचिन ने एक कसीनो पर उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल सोशल मीडिया पर अपने प्रमोशन करने के करने का आरोप लगाया है। इस पोस्ट के जरिए सचिन ने साफ किया कि उनका इस तरह के विज्ञापन से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने इस प्रकार की भ्रामक तस्वीरों से बचने के लिए भी कहा है। पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर पर लिखा कि

“यह मेरे ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। इसमें मॉर्फ्ड फोटो के जरिए मुझे एक कसिनो का विज्ञापन करते दिखाया गया है। मैंने कभी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुए। तंबाकू या एल्कोहॉल का समर्थन नहीं किया, यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों को लोगों को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।”

Sachin Tendulkar करेंगे कानूनी कार्यवाही

Sachin Tendulkar never promoted alcohol brand

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हमेशा से ही मैदान के अंडर और बाहर विवाद से दूर रहना पसंद किया करते हैं। इसीलिए उन्हें क्रिकेट जगत का जेंटलमैन कहा जाता है। लेकिन इतनी बड़ी हस्ती के साथ इस तरीके की धोखा धड़ी का खामियाजा दोषियों को जरूर भुगतना पड़ेगा।  सचिन तेंदुलकर का कहना है कि अब वो इस मामले में गलत तरीके से प्रमोशन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई भी करेंगे। लेकिन इस बात को उन्होंने जनहित में जारी कर इस तरीके के लोगों से बचने के लिए आगाह किया है।

Sachin Tendulkar का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar, Team India

आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। आज भी सचिन सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। साथ ही 463 वनडे खेलते हुए सचिन ने 18426 रन बनाए हैं। सचिन अपने करियर के दौरान सैंकड़ों विज्ञापनों में नजर आए थे। वहीं उनके रिटायरमेंट के बाद भी उनका खुमार लोगों के जहन से उतरा नहीं है।