मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी की सरेआम हुई बेइज्जती, विदेशी लीग में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं डाली घास

Published - 02 Sep 2024, 11:21 AM

IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग की सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने क्रिकेट जगत को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दमदार खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने विश्वभर में खूब धमाल मचाई है।

विदेशी लीग में भी फ्रेंचाइजियां एमआई के प्लेयर्स को अपने खेमे में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपए लुटाने को तैयार रहती है। लेकिन बिग बैश लीग में मुंबई (Mumbai Indians) के किसी स्टार खिलाड़ी को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Mumbai Indians के स्टार खिलाड़ी की पूरी दुनिया के सामने हुई किरकिरी

  • अक्टूबर से इंग्लैंड की महिला बिग बैश लीग 2024-25 की शुरुआत होने वाली है, जिसका फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इससे पहले ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी।
  • लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी को विदेश में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई है। भारतीय टी20 लीग में यह खिलाड़ी कमाल का नजर आया था।
  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। उन्हें WBBL 2024 ड्राफ्ट के लिए नहीं चुना गया है। 35 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।

Mumbai Indians को बनाया था चैंपियन

  • महिला बिग बैश लीग के पिछले दो सीजन से वह मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) का हिस्सा थी। लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने भी हरमनप्रीत कौर को WBBL 2024 के लिए नहीं चुना।
  • हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर टीम ने खिताब अपने नाम किया।
  • हालांकि, WPL 2024 में एमआई फाइनल तक में जगह नहीं बना पाई। एलिमनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को पांच रन से मात देकर उसे फाइनल की रेस से बाहर किया था।

इस खिलाड़ी को किया ड्राफ्ट से पहले साइन

  • इसी के साथ बताते हुए चले कि 10 में से पांच खिलाड़ी ही भारतीय महिला खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया गया है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने स्मृति मांधना को ड्राफ्ट से पहले ही साइन कर लिया है।
  • इसके अलावा शिखा पांडे को ब्रिस्बेन हीट, दयालन हेमलता को पर्थ स्कॉर्चर्स और यास्तिका भाटिया को मेलबोर्न स्टार्स ने अपने साथ जोड़ा है। दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स क्रमशः मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा होंगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में फिर हुआ वो जो किसी ने सोचा नहीं, 1 ओवर में बन गए 77 रन, गेंदबाज की हुई जमकर किरकिरी

यह भी पढ़ें: ईशान किशन विकेटकीपर, तो गिल-केएल राहुल ओपनर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की इलेवन घोषित!

Tagged:

WBBL 2024 harmanpreet kaur Mumbai Indians ipl indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.