MI के स्पिनर का दिलीप ट्रॉफी 2024 में दिखा जलवा, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ठोके 88 से ज्यादा रन
By Rubin Ahmad
Published - 12 Sep 2024, 12:22 PM

Duleep Trophy 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2024) का आगाज अगले साल अप्रैल में होने की संभावना है. उससे पहले भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का सीजन खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई इंडियंस के एक ऑल राउंडर ने दलीप ट्रॉफी में कमाल कर दिया. उस खिलाड़ी इस बार गेंद से नहीं बल्ले कहर ढाया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
MI के धुरंधर ने Duleep Trophy 2024 ढाया कहर
- मुंबई इंडियंस के लिए साल 2024 में डेब्यू करने वाले शम्स मुलानी (Shams Mulani) दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं.
- उन्होंने दूसरे राउंड में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के धागे खोल दिए.
- शम्स मुलानी उस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए थे जब इंडिया ए की हालात खस्ता थी. तब उन्होंने कंडीशन को ध्यान में रखते हुए मुश्किल घड़ी में अर्धशतक पारी खेली.
- बता दें कि पहले दिन का खेल स्टंप होने के बाद मुलानी 88 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.
शम्स मुलानी ने आईपीएल 2024 में MI के लिए किया डेब्यू
- शम्स मुलानी (Shams Mulani) घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. फर्स्ट क्लास में उनकी 32.43 की औसत है. जबकि घातक बॉलिंग करते हुए 180 विकेट लिए हैं.
- इसलिए नीता अंबानी ने साल 2024 की नीलामी पर मुंबई के इस लोकल बॉय पर भरोसा दिखाया और उनके बैस प्राइज 20 लाख में खरीद लिया.
- उन्हें नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 में डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरान उन्हें 2 मैचों में शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें: रन बनाने के बाद भी इस बल्लेबाज के साथ अजीत अगरकर ने किया भेदभाव, केएल राहुल की जगह मौका पाने का था हकदार
Tagged:
Shams Mulani Mumbai Indians India A vs India D IPL 2024 duleep trophy 2024