मुंबई इंडियंस में अचानक शामिल हुआ 150KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज, जोफ्रा आर्चर और अर्जुन तेंदुलकर की कर देगा छुट्टी
Published - 30 Apr 2023, 11:35 AM
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. टीम ने अपने पहले 7 मैचों में से 4 मैच गंवा दिए हैं और अंक तालिका में 9 वें स्थान पर हैं. टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे तेज गेंदबाज जसप्रीत का इंजर्ड होकर सीजन से बाहर होना तथा जोफ्रा आर्चर का सीजन के बीच में ही इंजर्ड होना है. प्रमुख गेंदबाजों की इंजरी से जूझ रही रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गेंदबाजी को धार देने के लिए इंग्लैंड के एक अनुभवी गेंदबाज को टीम से जोड़ा है.
मुंबई इंडियंस से जुड़े क्रिस जॉर्डन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Chris-Jordan.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आधा हिस्सा लगभग समाप्त हो चुका है. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को टीम में शामिल किया है. जॉर्डन डेथ ओवरो में अच्छी गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में तेज बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. फिलहाल मुंबई इंडियंस ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि जॉर्डन को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया है या फिर पिछले मैच में इंजर्ड हुए अर्जुन तेंदुलकर की जगह.
नीलामी में रहे अनसोल्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Chris-Jordan-1.jpg)
क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) 16 वें सीजन के पहले हुए नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. इंग्लैंड के हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम करन, फिल साल्ट जैसे क्रिकेटरों पर जहां फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये लुटाए और अब पछता रही हैं वहीं उपयोगी ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन में किसी ने अपनी रुचि नहीं दिखाई थी. अब देखना है कि मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद ये ऑलराउंडर क्या कमाल दिखाता है.
क्रिस जॉर्डन का IPL करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Chris-Jordan-2.jpg)
क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के लिए IPL नया नहीं है. वे पहले भी हैदराबाद, पंजाब और चेन्नई की तरफ से IPL खेल चुके हैं. जॉर्डन ने IPL में अबतक 28 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए है. 2016 से लगातार किसी न किसी टीम का हिस्सा रहे जॉर्डन को IPL में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: आशीष नेहरा ने की शर्मनाक हरकत, मुरली कार्तिक के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, जमीन पर बुरी तरह गिरे दिग्गज
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।