RR vs MI, STATS REVIEW: इस मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने रच दिया एक बड़ा इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mumbai Indians

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया। मैच की शुरुआत Mumbai Indians के टॉस जीतने और गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 91 रनों का मामूली लक्ष्य दे सकी। जिसे मुंबई ने हासिल कर 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा है, तो वहीं राजस्थान अब इस रेस से बाहर हो गई है।

                       RR vs MI, STATS REVIEW

Mumbai Indians

1- 2021 आईपीएल में टीम के लिए विनिंग छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए ईशान किशन।

क्रिस मॉरिस
श्रेयस अय्यर
हार्दिक पांड्या
एमएस धोनी
शाहरुख खान
रविचंद्रन अश्विन
ईशान किशन*

2- आईपीएल इतिहास का सबसे तेज लक्ष्य को चेज करने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हुए Mumbai Indians

5.3 ओवर - एमआई बनाम केकेआर
7.2 ओवर - केटीके बनाम आरआर
7.5 ओवर - पीबीकेएस बनाम डीसी
8.1 ओवर - आरसीबी बनाम पीबीकेएस
8.2 ओवर - एमआई बनाम आरआर*
10. ओवर - केकेआर बनाम आरसीबी

3- इस मैच में 2 छक्के लगाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 400* छक्के पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और विश्व के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।

Mumbai Indians

4- इस मैच में 2 विकेट लेते ही यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह।

40 - जसप्रीत बुमराह*
38 - युजवेंद्र चहल
३5 - कगिसो रबाडा

5- संयुक्त अरब अमीरात में टीम का लोवेस्ट स्कोर

70/10 - आरसीबी बनाम आरआर
84/8 - केकेआर बनाम आरसीबी
84/10 - डीडी बनाम सीएसके
90/9 - आरआर बनाम एमआई*

6- सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम बनी Mumbai Indians।

70 एमआई बनाम आरआर, शारजाह
60 केकेआर बनाम आरसीबी, अबू धाबी
29 केकेआर बनाम एमआई, अबू धाबी
26 सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई

7- Mumbai Indians की ये राजस्थान के खिलाफ 14वीं जीत रही। अब तक दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं और मुंबई ने 14 मैच अपने नाम किए हैं।

राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021