2026 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने 7 खिलाड़ियों को किया रिटेन, तो 13 स्टार प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Published - 24 Jul 2025, 10:37 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

2026 सीजन से पहले Mumbai Indians ने 7 खिलाड़ियों को किया रिटेन, तो 13 स्टार प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Mumbai Indians : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन की शुरुआत मार्च-अप्रैल में शुरु होने की संभावना है. संभवतः दिसंबर में मिनी ऑक्शन आयोजित हो सकता है, लेकिन उससे पहले फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

वहीं अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी वाली से बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुंबई ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने नामचीन खिलाड़ियों को रिलीज कर केवल 7 प्लेयर्स को ही रिटेन करने का बड़ा दांव खेला है. आइए आपको बताते हैं कौन वो 7 प्लेयर्स ?

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना हेड कोच, महेला जयवर्धने की छुट्टी कर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान

Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने जारी की रिटेंशन लिस्ट

आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग SA20 के चौथे सीजन की तैयारियां शुरु हो चुकी है. आगामी सीजन से पहले सभी 6 फ्रेंचाइडियों ने अपनी- अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी एमआई केप टाउन (MI Cape Town) की रिटें शन लिस्ट सामने आ चुकी है.

फ्रेंचाइंजी ने कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) को रिटेन किया है. जिनकी कप्तानी में MI Cape Town की टीम ने जीता ने सीजन 2024-25 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं इस लिस्ट में स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा पर भी विश्वास दिखाया है. इनके अलावा रयान रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश और वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी रिटेन किया है.

SA20 : नीलामी से पहले MI Cape Town ने इन 7 प्लेयर्स को रिटेन

रयान रिकेल्टन

जॉर्ज लिंडे

कॉर्बिन बॉश

*राशिद खान

*ट्रेंट बोल्ट

*निकोलस पूरन

कगिसो रबाडा (वाइल्डकार्ड)

CSK ने IPL 2025 खत्म होते ही किया नए कप्तान का ऐलान, 154 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान

रासी वैन डेर डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस को किया रिलीज

एमआई केप टाउन (MI Cape Town) की रिटेशन लिस्ट सामने आने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी हैरानी हुई है. क्योंकि, साल 2024-25 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस लिस्ट में रासी वैन डेर डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस (Rassi van der Dussen and Dewald Brevis) का नाम शामिल है.

जिन्होंने एमआई कैप टाउन चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा किया था. बता दें कि वैन डेर डुसेन टूर्नामेंट में ऐसे दूसरे बल्लेबाज थे जिन्होंने 393 रन बनाए. इनके अलावा पूरे सीज़न में ब्रेविस ने 291 रन बनाए. उनका औसत 48.5 और स्ट्राइक रेट 184 रहा. लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों रिलीज कर दिया गया है.

SA20 : एमआई केप टाउन ने इन प्लेयर्स को रिलीज

रासी वैन डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉनर एस्टरहुइज़न, कोलिन इंग्राम, रिजा हेंड्रिक्स, ग्रांट रूलोफसेन, डुआन जेनसन, टॉम बैंटन, डेलानो पोटगिएटर, क्रिस बेंजामिन, सेदिकुल्लाह अटल, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, थॉमस काबर, जॉर्ज लिंडे, ट्रिस्टन लुस, डेन पीड्ट, मैथ्यू पॉट्स, नुवान तुषारा

यह भी पढ़े : मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज को मिला UAE के लिए मौका, अब वहीं से खेलेगा क्रिकेट

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर