IPL 2023: Mumbai Indians ने अपने मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर, तो इन युवाओं पर जताया भरोसा, देखिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट∼
Mumbai Indians: आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले मिनी-ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने खिताबी जंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2022 में जहाँ पर दो नयी टीमों गुजरात और लखनऊ को शामिल किया गया था. मार्च 2023 में आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जायेगा और इस सीज़न के लिए टीमों को 15 नवम्बर से तक अपने रिटेन किये गये खिलाड़ियों के साथ-साथ रिलीज़ किये गये खिलाड़ियों की जानकारी साझा करनी थी.
ऐसे में मुंबई इंडियंस ने पिछले साल के खराब प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है जिसमें मैच विनर का नाम भी शामिल है. तो चलिए नज़र डालते हैं एमआई (Mumbai Indians) द्वारा रिलीज़ और रिटेन किये गये खिलाड़ियों पर...
मुंबई ने इन खिलाड़ियों पर खेला दांव
मुंबई (Mumbai Indians) ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से रिटेन किया है. कप्तान के अलावा युवा खिलाड़ियों पर भी टीम ने काफी भरोसा जताया है. ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ भी टीम एक बार फिर नजर आयेंगे. बबेबी एबीडी यानि डेवाल्ड ब्रेविस को भी रिटेन किया गया है.
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश माधवाल
मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर
मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के साथ शुरुआत से जुड़े रहे कीरोन पोलार्ड को टीम में रिलीज़ कर दिया है. साल ही में पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी. अब पोलार्ड मुंबई के साथ बैटिंग कोच के तौर पर नयी जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके अलावा डेनियल सैम्स, टाइमल मिल्स जैसे तेज़ गेंदबाजों को भी टीम ने रिलीज़ कर दिया है.
रिलीज़ खिलाड़ी: कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स
Mumbai Indians के पर्स में बचे है 20.55 करोड़ रुपए
लगभग 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के साथ ही मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) 23 दिसम्बर को होने वाली मिनी आईपीएल ऑक्शन में एक सबसे ज्यादा पर्स के साथ जाने वाली टीमों में से एक है. अगर रिपोर्ट्स पर नज़र डालें तो मुंबई के पास अभी 20.55 करोड़ रुपए बाकी है और टीम कुल 9 खिलाड़ी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 3 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. टीम ऑक्शन में विदेश खिलाड़ी पोलार्ड के विकल्प तौर पर बेन स्टोक्स के पीछे बड़ी बोली लगा सकती है. इसके अलावा कैमरन ग्रीन और सैम करन भी टीम के निशाने पर होंगे.