रोहित शर्मा समेत इन 3 मैच विनर को हार्दिक पंड्या करेंगे बाहर? IPL 2024 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा समेत इन 3 मैच विनर को हार्दिक पंड्या करेंगे बाहर? IPL 2024 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है Mumbai Indians की प्लेइंग-XI

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 ) का शंखनाथ बज चुका है. क्रिकेट के गलियारों में 17वें सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फैंस IPL 2024 से पहले यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि कौन सी टीम किस प्लानिंग और बेस्ट प्लेइंग-XI के खिलाफ मैदान पर उतरेगी?

इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम चर्चा में में बनीं हुई है. नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे? आइए जानते हैं  मुंबई की पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है.

हार्दिक पांड्या संभालेंगे Mumbai Indians की कमान

Hardik Pandya Hardik Pandya

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. उन्हें रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान बनाया गया है. हार्दिक की गिनती भी आईपीएल के सफल कप्तानों में होती है. भले उनका कप्तानी का कार्यकाल छोटा है लेकिन 2 साल के भीतर ही उन्होंने अपने आप को साबित कर दिखाया है.

इसके पीछ बड़ी वजह यह कि उन्होंने साल 2022 में गुजरात टाइटंस से ने कप्तान बनाया था. उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता दिया जो विराट कोहली (Virat KohIi) पिछले 16 सालों में RCB के लिए नहीं कर सकें. जबकि GT पिछले साल पांड्या की कैप्टेंसी में फाइनल भी खेली. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होता कि वह मुंबई के कप्तान बनने के बाद चैंपियन बना पाते है या नहीं!

रोहित-सूर्या पहले मैच से हो सकते हैं बाहर

publive-image Rohit and Bumrah

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से शुरुआत के 2 मुकाबले मिस कर सकते हैं. सूर्यकुमार MI के मुख्य खिलाड़ियों में एक हैं.

उन्होंने मुश्किल समय में टीम को रन बनाकर दिए हैं. यादव मैदान के चारो ओर रन बटौरने की कला रखते हैं. एक बार उनका बल्ले से रन निकलने शुरु आ हो जाए तो सामने वाले कप्तान को फिल्डिंग लगाना भारी पड़ जाता है. बता दें कि पिछले साल सूर्यकुमार का बल्ला जमकर गर्जा था उन्होंने 16 मैचों में 40 से ऊपर की औसत से 605 रन बनाए थे.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स माने तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  के लिए शरूआत के 4 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पीठ दर्द से जूझ रहे है. जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चिंता बढ़ सकती है. यह दोनों खिलाड़ी मैच का पासा बदलने का दमखम रखते हैं.

इन युवाओं के पास बड़ा मौका

IPL 2024 में MI के इन 3 गेंदबाजों पर नजर रहेगी, जो पलक झपकते ही बल्लेबाज का कर देते हैं काम तमाम  IPL 2024 में MI में इन प्लेयर्स को मिल सकती है एकादश में जगह

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ा सकता है. क्योंकि यह दोनों प्लेयर्स MI की बैकबॉन है. मगर ईशान किशन के साथ दूसरे ओपर के तौर पर विष्णु विनोद को देखा जा सकता है जो हिटमैन के जैसी आक्रामक बैटिंग करना पसंद करते हैं.

पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था. विष्णु विनोद  ने अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. डेब्यू मैच में ही नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे विष्णु विनोद ने 20 गेंदों में 30 रन जड़े. अपनी इस 150 के स्ट्राइक रेट की पारी के दौरान विष्णु ने 2 चौकै और 2 छक्के जड़े. जिसकी वजह से उनकी बैटिंग ऑर्डर में परमोशन किया सकता है.

जबकि तिलक वर्मा, नेहाल वढ़ेरा जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. फिनिशर के रोल में मोहम्मद नबी को देखा जा सकता है. वह गेंदबाजी के साथ तूफानी बल्लेबजी करने का भी दमखम रखते हैं. वहीं बॉलिंग यूनिट की बात करें तो गेराल्ड कोएत्ज़ी की कमी पूरी कर सकते हैं. उन्होंने विश्व कप में भारत में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें यहां कंडीशन में खेलना पसंद है. जेसन बेहरेनडोर्फ उनका साथ निभा सकते हैं. जबकि स्पिनर के रूप में पीयूष चावला काफी अनुवभी खिलाड़ी है. जिनसे फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें होंगी.

IPL 2024 के पहले मैच के लिए Mumbai Indian की संभावित प्लेइंग XI:- विष्णु विनोद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहाल वढ़ेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) , टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मढ़वाल और जेसन बेहरेनडोर्फ

इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस/शम्स मुलानी

यह भी पढ़े: क्या कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के साथ मिलकर की थी फिक्सिंग? खुद जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा

Rohit Sharma hardik pandya Mumbai Indians jasprit bumrah Suryakumar Yadav IPL 2024