आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 16वें सीजन के लिए तैयार हो चुकी है. मिनी नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने 25 खिलाड़ियों के दल को पूरा कर लिया है. लेकिन IPL 2023 के 16वें सीजन में मैदान पर सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे इन 25 प्लेयर्स में उन 11 खिलाड़ियों को चुनना रोहित के लिए भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
मुंबई इंडिया मिनी नीलामी के बाद सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है. क्योंकि उनकी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद है जो मुंबई इंडियंस की टीम को छठी बार चैंपियन बना सकते हैं. हालांति अभी आईपीएल ऑफिशियल डेट सामने नहीं आईं लेकिन मार्च-अप्रैल में मुकाबले खेले जाने की संभावना जताई जा रही है. चलिए रिपोर्ट के जरिए जान लेते है कि MI किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है?
रोहित और ईशान कर सकते हैं ओपनिंग
IPL 2023 के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ही पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल भी ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. ईशान ने जमकर रन बना थे, लेकिन रोहित शर्मा थोड़ा बल्लेबाजी में ऑफ कलर दिखें.
ईशान किशन ने आईपीएल में 27 पारी की शुरूआत की. जिसमें 138 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 973 रन बनाए हैं. जबकि रोहित ने 73 मैचों में ओपनिंग की है. जिसमें 26 की औसत सेबल्लेबाजी करते हुए 1999 रन बनाए हैं. दोनों ही खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहे हैं. मुंबई के पुराने खिलाड़ी है. जिन्हें नंबर 3 पर खेलता हुए देखा जा सकता है. वह इस नंबर पर खेलते हुए तेजी से रन बनाने में माहिर है. वह कम गेदों में कैसे मैच पलट देते उनका अदांजा लगाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता.
वहीं दूसरी तरफ इस मुंबई की टीम में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबज कैमरून ग्रीन की एंट्री हुई हैं. जिन्हें 17.50 करोड़ में खरीदा गया हैं कैमरून ग्रीन एक विस्फोटक ऑलराउंडर हैं. वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं.इसी साल टीम इंडिया के खिलाफ T20I सीरीज में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी. उन्होंने तीन T20I की सीरीज में 118 रन ठोके थे
फिनिशनर की भूमिका निभा सकते है यह खिलाड़ी
किसी भी अटके हुए मैच की नैय्या पार लगाने के लिए फिनिशनर भूमिका अहम हो जाती है. वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में टिम डेविड फिनिशर की रोल अदा कर सकते हैं. उन्होंने नबंर 6-7 बल्लेबाजी करते हुए धुंआधार रन बनाए हैं. ऐसे में वह एसआई के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ रमनदीप सिंह भी बल्ले से जौहर दिखाने में माहिर है. उन्होंने पिछले साल कुछ छोटी पारियां खेलकर काफी प्रभावित किया था. उनता घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन ठीक-ठाक हैं. जो घरेलू कंड़ीशन का फायदा उठा सकते हैं.
ऐसी हो सकती है गेंदबाजी यूनिट
मुंबई का बॉलिंग डिपार्टमेंट हमेशा से ही चर्चा में बना रहा है. क्योंकि उनके पास डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. हालांकि वह बैक इंजरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है वह आईपीएल के शुरू होने तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमें से जुड़ जाएंगे.
जबकि दूसरे छोर से जोफ्रा आर्चर और झाय रिचर्डसन अहम भूमिका निभा सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों के पास अच्छी गति है. बल्लेबाजों को रन ताबड़तोड़ रन बनाने से रोक सकते हैं. वहीं स्पिनर के रूप में कुमार कार्तिकेय को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने पिछले साल काफी प्रभावित किया था. उन्हें अंत के 4 मैचों में शामिल किया गया था जिसमें कार्तिकेय 5 विकेट लिए थे
IPL 2023: मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग- XI: रोहित शर्मा (कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, झाय रिचर्डसन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय
यह भी पढ़े: 167 करोड़ खर्च कर 10 फ्रेंचाईजियों ने खरीदे 80 खिलाड़ी, यहां जानिए किस टीम का दल है सबसे मजबूत