गरीबों के लिए फरिस्ता है मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर करता है जरूरतमंदों के लिए काम
Published - 18 Apr 2025, 10:40 AM | Updated - 18 Apr 2025, 10:41 AM

आईपीएल 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडिंस (Mumbai Indians) और सनराजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला. इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते मुंबई ने 4 विकेट से जीत लिया. वहीं इस जीत के हीरो इग्लैंड के 26 वर्षीय खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) रहे. जिन्होंने बॉलिंग और बैटिंग में अपनी छाप छोड़ी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है जिन्होंने अपनी आदत से दिल जीत लिया. उनकी यह बात जानकार आप तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे.
Mumbai Indians के खिलाड़ी विल जैक्स गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर करते हैं ये काम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/18/hg2Pxi3PykaL9wvXQ3xC.jpg)
मुंबई इंडिंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी विक जैक्स महज 14 साल की उम्र में प्यार के चक्कर में पड़ गए थे. उनकी दोस्ती एना ब्रमवेल से हुई. जिसके बाद उनकी यह दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. अब दोनों गिनती खूबसूरत कपल्स में होती है. बता दें कि एना ब्रमवेल खूबसूरती के मामले में किसी अप्सरा से कम है. उनके आगे बॉलीवुड अभिनेत्रियों की चमक फिकी पड़ जाएगी. बता दें कि जैक्स महज की गर्लफ्रेंड एना ब्रमवेल को गरीबों की मदद करने वाला माना जाता है.
दरअसल, एना ब्रमवेल ने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल साइंस में पढ़ाई है. बता दें कि बायोमेडिकल साइंस की डिग्री के अलावा फिलांथ्रोपिस्ट है. जिसे गरीब और जरूरमंदों की मदद करने वाला कहा जाता है अपने इस काम को NGO के जरिए अंदाम देती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को फिलीपींस में गरीब बच्चों की तालिम देने के लिए काफी मदद करती है. उनके इस काम में विक जैक्स भी हाथ बटाते हैं वाकई समाज सुधार में उनका ये कदम काबिले ए तारीफ है.
विल जैक्स की हर खुशी में होती है शामिल
कहते हैं कि आपका पार्टरनर अच्छा है तो आपकी जीवन को अच्छा ही नहीं बल्कि खुशनुमां बा देता हैं. इंग्लिश खिलाड़ी के जीवन में जब से एना ब्रमवेल आईं तब से उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है. दोनों एक दूसरे हर खुशी में शामिल होते हैं. पिछले साल ही दोनों ने अपना नया घर लिया, जिसका जश्न दोनों ने पिज्जा पार्टी कर मनाया. वहीं क्रिसमस के मौके पर दोनों जश्न मानते हुए साथ नजर आए थे.
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की जीत के बने हीरो
इंग्लैड के खिलाड़ी विल जैक्स आईपीएल 2025 में मुंबई इंडिंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में दिल दिल जीत लिया. पह पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर्स में सिर्फ 14 रन खर्चा किए. इतना नहीं, उन्होंने 2 घाकत बल्लेबाजों का शिकार किया. ट्रैविस को 28 और ईशान किशन को 2 रनों पर चलता कर दिया. जबकि बल्लेबाजी में 26 गेंदों में 36 रनों का योगदान किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
यह भी पढ़े: पैट कमिंस ने IPL 2025 के बीच दिया SRH को झटका! इंडिया को छोड़कर जा रहे अपने देश, सामने आई बड़ी वजह
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर