मार्कस स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के नाम का हुआ खुलासा, मुंबई इंडियंस का ये ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस! रोहित के लिए बनेगा सिरदर्द

Published - 06 Feb 2025, 10:33 AM

Tim David , Marcus Stoinis,  australia team , champions trophy 2025

Marcus Stoinis: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बस कुछ ही दिन दूर है। आईसीसी इवेंट की शुरुआत से पहले विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला लिया है। स्टोइनिस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में चुना गया था। लेकिन अब उन्होंने अचानक संन्यास लेने के फैसले से सबको चौंका दिया है। उनके अचानक संन्यास लेने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी स्टार ऑलराउंडर की जगह ले सकता है।

Marcus Stoinis का रिप्लेसमेंट हो सकता है ये खिलाड़ी

'जितना हो सके नेट्स में कोशिश करें' 'MOM' बने Tim David ने बताया मैच जीतने का नुस्खा

35 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे। इनके इस आयोजन से बाहर होने के बाद कंगारू क्रिकेट बोर्ड ने बेन ड्वार्शियस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और स्पेंसर जॉनसन को वनडे टीम में शामिल किया है।

टीम डेविड को मिल सकता है मौका

हालांकि, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की जगह किसे मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन अनुमान है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी ऑलराउंडर की जगह टिम डेविड (Tim David) को मौका दे सकता है। आपको बता दें कि टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं। अब तक उन्होंने 4 मैच खेले हैं। लेकिन इसमें उन्होंने सिर्फ 45 रन बनाए हैं और 35 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गौरतलब है कि टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते थे। वह आगामी आईपीएल सत्र में आरसीबी के लिए खेलने जा रहे हैं।

लिस्ट ए करियर में ऐसा रहा सफर

टिम डेविड के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60 की औसत से 790 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 140 रन है। उन्होंने इन मैचों में 10 विकेट भी लिये हैं।

ये भी पढ़िए : अपने लिये नहीं बल्कि टीम इंडिया और फैंस के लिए क्रिकेट खेलता है ये भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर आप भी करेंगे सलाम

Tagged:

Mumbai Indians australia cricket team Marcus Stoinis Tim David Champions trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर