Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में शुरु होने की उम्मीद है. उससे पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान घोषित कर दिया. उनके कप्तान कप्तान बनाए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन फ्रेंचाइजी पर उनके विरोध का कोई खास असर नहीं पड़ा. वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईपीएल से पहले विस्फोटक बल्लेाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम से बाहर हो गए है.
IPL 2024 से पहले Surykumar Yadav टीम से हुए बाहर
Suryakumar Yadav
विश्व कप 2023 के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए देखा गया था. लेकिन वह इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में फिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. उनकी ऐडी में खिंचाव आया था. जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अपनी इस चोट से उबरने में अभी कुछ और समय लग सकता है. जिसकी वजह से वह IPL 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
पिछले सीजन शानदार फॉर्म में थे सूर्या
पिछले साल मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की चमक फिकी नहीं पड़ी. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 43.21 की शानदाक औसत से 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 605 रन ठोक डाले.
यादव ऐसे भारतीय प्लेयर है जो मैदान के चारों ओर शॉट खेलने का मद्दा रखते हैं. उनके लिए फील्डिंग लगाना विपक्षी टीम के कप्तान के लिए काफी चुनौतिपूर्ण होता है. IPL 2024 में सूर्या नहीं खेलते हैं Mumbai Indians की टीम को उनकी कमी खल सकती है.
यह भी पढ़े: बर्गर के मुंह लगा टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी का स्वाद, खा गया पूरा करियर, अब भारत के लिए कभी नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट