मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, बना इंग्लैंड टीम का कोच

author-image
Nishant Kumar
New Update
mumbai indians player kieron pollard is set to be the consultant coach of england in t20 world cup 2024

Mumbai Indians: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है. इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया है. इस हार के बाद इंग्लिश बोर्ड ने अपनी टीम की कोचिंग में बदलाव किया है. ईसीबी ने मुंबई इंडियंस के दिग्गज को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. इस खिलाड़ी की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कई बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका रही है. तो आइये जानते हैं आखिर कौन है ये दिग्गज...

इंग्लैंड ने Mumbai Indians के खिलाड़ी को बनाया कोच

kieron pollard ipl web2 (2)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नई रणनीति बनाई है, जिसके चलते उन्हें पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफलता मिली थी. इसी सिलसिले में ईसीबी ने कीरोन पोलार्ड को अस्थायी तौर पर व्हाइट बॉल में शामिल करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए कोचिंग स्टाफ. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं और कैरेबियाई परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं. इसके साथ ही उन्हें कोचिंग का भी अनुभव है. मालूम हो कि वह आईपीएल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के कोचिंग की भूमिका निभाते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी इंग्लैंड की यही थी रणनीति

Kieron Pollard Kieron Pollard

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले ही अपनी टीम की कोचिंग स्थिति में अस्थायी बदलाव कर चुकी है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी को भी शामिल किया था. इसका फायदा इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी हुआ.

माइक हसी की मदद से इंग्लैंड ने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी कीरोन पोलार्ड को अपना कोच नियुक्त कर सकती है. आपको बता दें कि अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कोच इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल होते हैं तो वह वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट को जरूर फायदा पहुंचा सकते हैं.

कीरोन पोलार्ड ने स्वीकार किया प्रस्ताव

रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी ने कीरोन पोलार्ड से 2024 टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सहायक कोच बनने का अनुरोध किया था. पोलार्ड ने उस अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया है. हालाँकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है जल्द ही इसकी पुष्टि हो जाएगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सफेद गेंद वाली क्रिकेट सीरीज इंग्लिश टीम के लिए अच्छी नहीं रही है. वनडे विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर रही और लीग चरण खत्म होने से काफी पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें:  केएल राहुल ने धोनी के चेले को किया बाहर, तो गौतम गंभीर ने लगाई कप्तान को लताड़, बोले – “मुझे समझ नहीं आता कि”

Mumbai Indians England Cricket Team Kieron pollard T20 World Cup 2024