PSL 2025 छोड़कर मुंबई का दामन थामने वाले इस खूंखार गेंदबाज की चमकी किस्मत, हार्दिक पांड्या ने LSG के खिलाफ दिया डेब्यू

Published - 27 Apr 2025, 10:35 AM

ipl 2025 news abhishek nayar rohit sharma shreyas iyer (4)

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक विदेशी खिलाड़ी का डेब्यू करा दिया है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL) को छोड़कर आईपीएल में शामिल हुआ है। मुंबई इंडियंस की ओर से अहम समय में इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? पाकिस्तान सुपर लीग 2025 से क्यों हुए बाहर ? जानिए...

इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

ipl 2025 news abhishek nayar rohit sharma shreyas iyer (5)

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले अहम मैच में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश का डेब्यू कराया है। 30 साल के कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को मुंबई के लिए 10वें मैच में खेलने का मौका मिलेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि मुंबई इंडियंस को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में अच्छा परफॉर्म करने की जरुरत है। वहीं, लखनऊ के खिलाफ अब तक मुंबई मात्र एक ही मैच जीत सकी है। ऐसे में कप्तान हार्दिक ने कॉर्बिन बॉश पर भरोसा जताया है।

कौन हैं कॉर्बिन बॉश?

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) द्वारा कॉर्बिन बॉश को दिए मौके के बाद सभी की जुबान पर खिलाड़ी का नाम है। कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के 30 साल के खिलाड़ी हैं। अब तक वो अपने देश के लिए 1 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं। साथ ही टी-20 ती बात करें, तो उन्होंने 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 113.33 की स्ट्राइक रेट और 18.41 के औसत से 663 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 32.66 के औसत से 59 विकेट झटके हैं।

पीएसएल ने लगाया एक साल का बैन

कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग के नियम को तोड़ने के चलते एक साल का बैन लगाया गया है। दरअसल, पीएसएल में पेशावर जाल्मी ने कॉर्बिन बॉश को चुना था। लेकिन इस बार आईपीएल और पीएसएल एक साथ हो रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस ने चोटिल लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर कॉर्बिन बॉश को चुना, जिसपर पीएसएल ने कॉर्बिन बॉश पर पीसीबी ने अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा। इस मसले पर खिलाड़ी ने कहा था कि,

'मुझे पीएसएल से हटने के फैसले पर काफी अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और व्यापक क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे कदम से हुई निराशा को पूरी तरह समझता हूं'।

ये भी पढ़ें- ये 3 बड़े खिलाड़ी, जो 7 साल के इंतजार के बाद टीम इंडिया में कर सकते हैं वापसी, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर ले जाएंगे गंभीर

Tagged:

hardik pandya IPL 2025 MI VS LSG PSL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर