Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बड़ा धमाका किया. ट्रेड विंडो के जरिए मुंबई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने खेमे में शामिल कर लिया. इससे भी बड़ा धमाका तब हुआ जब ट्रेड विंडो बंद होने के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को नया कप्तान बना दिया. पहले हार्दिक का मुंबई में ट्रांसफर सामान्य लग रहा था लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
Hardik Pandya के लिए चुकाए इतने करोड़
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस ने 2022 की नीलामी में 15 करोड़ में खरीदा था. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पास हार्दिक के लिए गुजरात को देने के लिए 15 करोड़ नहीं थे. मुंबई ने कैमरन ग्रीन को बैंगलोर को सौंपा और करीब 17 करोड़ की राशि जुटाई और हार्दिक के फिस के रुप में गुजरात को 15 करोड़ दिए.
लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में अब खुलासा हुआ है कि 15 करोड़ तो टेबल के उपर की प्राइस है. टेबल के नीचे यानी अन डिस्क्लोज अमाउंट के रुप में मुंबई ने गुजरात को ट्रांसफर फी लगभग 100 करोड़ रुपये दिए हैं. तब जाकर गुजरात ने हार्दिक को मुंबई को सौंपा. हालांकि ये अनुमान है. ट्रांसफर फी के तौर पर दी गई राशि की सही जानकारी बीसीसीआई और IPL बोर्ड को ही हो सकती है.
Hardik Pandya's trade details (Indian Express): pic.twitter.com/MNiN5grdYC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2023
हार्दिक के लिए इतनी बड़ी कीमत क्यों?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे लेकिन 2022 की नीलामी में गुजराट टाइटंस ने उन्हें खरीद लिया था और कप्तान बना दिया था. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन (IPL 2022) में चैंपियन बना दिया. वहीं दूसरे सीजन में फाइनल तक ले गए जबकि इन 2 वर्षों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा. साथ ही 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा के विकल्प के रुप में मुंबई को एक कप्तान की तलाश थी जो उसे हार्दिक पांड्या के रुप में पूरी होती दिखी. इसी वजह से मुंबई ने एड़ी चोटी का जोड़ लगाकर न सिर्फ टीम में शामिल किया बल्कि उन्हें कप्तान बनाकर सभी को हैरान कर दिया.
8 साल मुंबई के लिए खेल चुके हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के IPL करियर की शुरुआत ही मुंबई इंडियंस से हुई थी. वे पहली बार 2015 में टीम से जुड़े थे और 2021 तक रहे. इस दौरान उन्होंने 92 मैचों में उन्होंने 1476 रन बनाए और 42 विकेट लिए. मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका तौर ऑलराउंडर सराहनिय रही थी.
ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, शुभमन गिल पहले टेस्ट से हुए बाहर, 28 साल के ओपनर ने किया रिप्लेस!