नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कराई एंट्री, तो शाहरुख खान ने भी किया KKR में एक खिलाड़ी शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कराई एंट्री, तो शाहरुख खान ने भी किया KKR में एक खिलाड़ी शामिल

Mumbai Indians: IPL 2023 का 16 वां संस्करण 31 मार्च से शुरु हो रहा है. सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग IPL का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें कि IPL का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजराट टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई जो भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर सकती है. क्योंकि IPL की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और शाहरूख की टीम ने कुछ ऐसा किया है जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी.

Mumbai Indians: में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री

MI bought two pakistani players for major cricket league

IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने कुछ ऐसा किया है जो सोशल मीडिया में उसे सुर्खियों में रखे हुए है. दरअसल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी टीम में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जोड़ा है. एमआई ने हमाद आजम और अहसान आदिल को अपने साथ जोड़ा है. 2008 के बाद ये पहला मौका जब किसी भी IPL फ्रेंचाइजी ने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है यही वजह है कि ये खबर आते ही आग की तरह फैल गई है.

Mumbai Indians के लिए खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

MI New York

आपको बता दें कि IPL की तर्ज पर अमेरिका में जल्द ही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket)  शुरु हो रही है. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने भी टीम खरीदी है जिसका नाम एमआई न्यूयॉर्क (Mumbai Indians New York) है. इसी टीम के लिए दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीदा गया है. ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket) में ही खेलते दिखेंगे.

IPL के साथ इन लीग में भी बैन हैं पाक प्लेयर्स

Former Pakistan players question team selection after

2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद IPL से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था. उसके बाद से कभी भी कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL नहीं खेला. क्योंकि दुनियाभर में टी 20 लीग की संख्या बढ़ रही है इसलिए IPL की टीमें भारत के अलावा दूसरे देशों में भी हो रही लीग टीमें खरीद रही हैं.

यूएई टी 20 लीग की अधिकांश और साउथ अफ्रीका टी 20 लीग की सभी टीमें IPL मालिकों की ही हैं और यहां भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री नहीं है. ऐसे में अमेरिका में शुरु हो रही मेजर क्रिकेट लीग में मौका मिलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट ज्ञान देना छोड़, अब खिलाड़ियों को सीटी मारना सिखा रहे हैं एमएस धोनी, वायरल हुई VIDEO ने फैंस के बीच मचाया तहलका

Mumbai Indians NITA AMBANI IPL 2023 Major League Cricket MI New York