IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस का नया स्क्वॉड तय, क्रिस वोक्स, शेफर्ड, कुशल परेरा, मोहम्मद वसीम ...

Published - 08 Jul 2025, 04:32 PM | Updated - 08 Jul 2025, 04:33 PM

Mumbai Indians

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था, लेकिन फिर भी वह खिताब नहीं जीत पाई थी। एमआई पलटन ने सीजन की शुरुआत अपने चिर परिचित अंदाज में की थी, लेकिन खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने बाद, टीम ने रफ्तार पकड़ी और दूसरे क्वालीफायर तक का सफर तय किया।

हालांकि, पंजाब किंग्स के हाथों दूसरे क्वालीफायर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से वह खिताबी रेस से बाहर हो गए। अब आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नया स्क्वाड तय किया है, जिसमें इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स, श्रीलंकाई स्टार कुशल परेरा समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस भले ही खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन इंटरनेशनल लीग टी20 में सहयोगी फ्रेंचाइजी एमआई अमीरात के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा। दरअसल, एमआई (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी ने दिसंबर की अंत और जनवरी की शुरुआत में खेली जाने वाली आईएलटी20 के आगामी सीजन से पहले एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, कुसल परेरा, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन और मुहम्मद वसीम जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

साथ ही क्रिस वोक्स और कामिंडू मेंडिस को इस साल नए सीजन से पहले टीम ने साइन किया है। बता दें कि, आईएलटी20 के चौथे संस्करण की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मैच 4 जनवरी को खेला जाएगा।

2025 का संस्करण रहा था खराब

एमआई अमीरात (Mumbai Indians) ने आईएलटी20 के 2025 में खेले संस्करण में प्लेऑफ का सफर तय किया था, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में वह शारजाह वॉरियर्स से हारकर बाहर हो गए थे। इस साल टीम अपने खिताब की रक्षा करने में फेल रहे थे।

एमआई (Mumbai Indians) लीग चरण के मुकाबलों के दौरान निकोलस पूरन की कप्तानी में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल की थी तो 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कप्तान को किया रिलीज

इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात (Mumbai Indians) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपनी टीम के कप्तान निकोलस पूरन को इस सीजन रिटेन नहीं किया है, जिसके बाद उम्मीद है कि वह ऑक्शन में उतर सकते हैं। बता दें कि, एमआई ने साल 2024 के संस्करण में अपना पहला और इकलौता खिताब जीता था तो साल 2025 में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन तब भी कप्तान का नाम रिटेशन लिस्ट में शामिल नहीं था। पूरन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और एमआई के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड भी इस लिस्ट में शामिल नहीं थे जो काफी हैरानी भरा फैसला लगा है।

Mumbai Indians के रिटेन और न्यू साइन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट

रिटेन प्लेयर्स न्यू साइन प्लेर्स
एएम गजनफर (अफगानिस्तान)क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)
फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका)
कुसल परेरा (श्रीलंका)
रोमारियो शेफर्ड (वेस्टइंडीज)
टॉम बैंटन (इंग्लैंड)
मुहम्मद वसीम (UAE)

MI को चैंपियन बनाने के लिए नीता अंबानी ने खेला दांव, ऑक्शन से पहले मिस्ट्री स्पिनर को किया टीम में शामिल

Tagged:

Mumbai Indians IPL 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर