Mumbai Indians: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में इस साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2022 के प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है और इस सीजन की ये पहली टीम है जो इस तरह से बाहर हुई है. ये सीजन ब्लू आर्मी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन भी रहा. जिसमें अंबानी कंपनी ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को छोड़ने का फैसला किया और कईयों को मैनेजमेंट ने रिलीज भी कर दिया था और फिर उनके पीछे ऑक्शन में भी नहीं भागे.
इस साल लगातार 8 मुकाबलों में मिली हार के बाद इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि ऑक्शन में कितनी खराब रणनीति के साथ टीम उतरी थी. आईपीएल 2022 में मुंबई ने ट्रेंट बोल्ट, डिकॉक जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़कर ऐसे प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया जिसका खामियाजा अभी तक भुगत रही है. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें खरीदकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बहुत बड़ी गलती की है.
1. जोफ्रा आर्चर
इस सूची में पहला नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का है. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने खुद से जोड़ने के लिए पानी की तरह पैसा बहा दिया. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इस चोटिल गेंदबाज पर फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेला और ये टीम की सबसे बड़ी गलती कही जा सकती है. क्योंकि ब्लू आर्मी इस बात से पूरी तरह वाकिफ थी कि वो इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
इसके बावजूद इन पर रोहित शर्मा की टीम MI ने 8 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. जोफ्रा आर्चर क्रिकेट से लंबे समय से दूर हैं ऐसे में अगले सीजन में भी आकर वो कमाल कर दें इस बात की संभावना ही लगाई जा सकती है. अगर उनकी जगह ये पैसा किसी और गेंदबाज पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खर्च किया होता तो शायद इस समय इतने बुरे दौर से नहीं गुजर रही होती.
2. मुरुगन अश्विन
31 साल के मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) पर भी दांव खेलकर मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ी गलती की है. राहुल चाहर को इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में छोड़ते हुए फ्रेंचाइजी ने उनकी कमी को पूरा करने के लिए अश्विन को अपनी टीम से जोड़ा था. जबकि, राहुल चाहर का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है और उन्होंने मुंबई की कई जीत में अपनी गेंद से अहम योगदान दिया था.
लेकिन, इसके बावजूद उन्हें अंबानी कंपनी ने जाने दिया. अगर आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अश्विन की बजाय राहुल चाहर पर बोली लगाती तो आज टीम की ये दुर्दशा नहीं होती. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. ब्लू आर्मी ने इस बार जिसपर दांव खेले उसने उन्हें सिर्फ निराश ही किया है. अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 6 मैचों में सिर्फ 6 ही विकेट लिए हैं, जो काफी निराशाजनक रहा है.
3. टाइमल मिल्स
ट्रेंट बोल्ट की रिप्लेसमेंट के रूप में इस साल मुंबई इंडियंस ने अगर दांव खेला भी तो टाइमल मिल्स (Tymal Mills) पर, जो इस साल फ्रेचाइजी में फिट ही नहीं बैठ रहे हैं और जमकर रन लुटा रहे हैं. मुंबई की लगातार हार में उनका सबसे बड़ा हाथ रहा है. लेकिन, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में ब्लू आर्मी इतनी बड़ी गलती करेगी इसके बारे में किसी को अंदाजा तक नहीं था.
ट्रेंट बोल्ट की जगह टाइमल मिल्स को अपनी टीम से जोड़कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे बड़ी गलती की है. टाइमल मिल्स ने अभी तक आईपीएल 2022 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. विपक्षी बल्लेबाजों ने उन्हें चौतरफा पीटा है.