मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा हथियार, IPL 2023 में बुमराह की जगह लेगा उमरान मलिक का भाई! 150KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Umran Malik का भाई IPL 2023 में लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह, 150 KMPH की स्पीड से करता है गेंदबाजी

Umran Malik: आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनका स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में MI के खेमें में खलबली सी मच गई है कि उनके अनुभवी और डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज की गैर-मौजूदगी में कौन-सा गेंदबाज मुख्य भुमिका निभाएगा.

ऐस में अनुमान लगाया जा रहा है नीता अंबानी (Nita Amban) जस्सी की बरपाई करने के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के भाई पर बड़ा दांव खेल सकती हैं. जो उमरान की तरह 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं.

IPL 2023 में Umran Malik का भाई ले सकता है बुमराह की जगह

J&K bowler Waseem Bashir | Twitter

Waseem Bashir

 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आईपीएल 2023 खेलने पर अंदेशा जताया जा रहा था आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन कर सकते हैं. लेकिन अब इस बात पर मोहर लग चुकी है कि आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. जस्सी के बाहर के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की चिंता बड़ गई है.

लेकिन उन्होंने जस्सी का तोड़ ढुंढ लिया हैय. MI का यह बड़ा हथियार आगामी सीजन में काफी कारगर साबित हो सकता है.  क्योंकि यह सीजन अप्रैल में शुरू होना है. ऐसे में मुंबई के पास किसी और गेंदबाज को तलाश करने और उसको तैयार करने का पूरा समय भी है.

ऐसे में मुंबई बुमराह की जगह जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik)  के भाई जैसे दोस्त वसीम बशीर (Waseem Bashir) को टीम में शामिल कर सकती है. क्योंकि उनके पास जो रफ्तार है वह विपक्षी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. बता दें कि बशीर भी उमरान की तरह 150 की रफ्तार से भी तेज गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Pahalgam Express: बल्लेबाजों के लिए घातक हैं Waseem Bashir, बन सकते हैं India का तुरुप का इक्का

जम्म-कश्मीर में एक बाद एक टैलेंट निकलकर सामने आ रहा है. पहले टीम इंडिया को उमरान मलिक के रूप में तेज गेंजबाज मिला. वहीं आईपीएल में कई खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. इस क्षेत्र में अभी भी मारक क्षमता की कमी है. कुछ और तेज गेंदबाजों को खोज रहा है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करते हैं.

भारत के पास उमरान मलिक के रूप में एक हीरा है और अब उनके केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के एक और तेज गेंदबाज वसीम बशीर (Waseem Bashir) ने प्रशंसकों की निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें दावा किया जा रहा है कि बशीर लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. इस वायरल वीडियो के बाद फैंस ने उन्हें इस सीजन में आईपीएल में  बुमराह के रिप्लेसमेंटके तौर पर देख रहे हैं. बशीर फिलहाल जम्मू कश्मीर की अंदर 25 टीम का हिस्सा हैं. वहां भी उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर मचाया हुआ है. ऐसे में मुंबई के पास बुमराह की जगह बशीर को चुनना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं.

पिछले साल बुमराह का प्रदर्शन नहीं रहा खास

Jasprit Bumrah

पिछले साल आईपीएल में 5 विजेता मुंबई इंडियंस काफी दुरगती हुई थी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में MI को शुरूआती 8 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. इस मुख्य कारण था खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन.

वहीं अगर पिछले सीजन बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन पर नजर डाले तो मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास  नहीं रहा था. वह विकेट लेने में नाकाम रहे थे. हालांकि उनकी 7.18 की इकोनॉमी थी. लेकिन वह 14 मैचों में सिर्फ 14 विकेट अपने नाम कर पाए थे. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अब तक 120 मैच खेले हैं. उन्होंने 120 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से 145 विकेट चटकाया है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना था.

यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड ने आखिरी 5 मिनट में किया करिश्मा, सिर्फ 1 रन से अंग्रेजों के जबड़े से छीनी जीत, तोड़ा 146 साल पुराना रिकॉर्ड

Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2023 Waseem Bashir