New Update
Ishan Kishan: मुंबई इंडियंस का पिछले साल 2024 आईपीएल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI की टीम 14 में 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जबकि 4 मैचों में गिरते-पढ़ते जीत नसीब हुई. ऐसे में फ्रेंचाइजी IPL 2025 से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से मुबई को निराश किया जिसकी वजह से उनकी छुट्टी होना तय लग रहा है.
Ishan Kishan को मुंबई कर सकती है रिलीज
- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारिया शुरू हो गई है. आईपीएल की टीमें 31 जुलाई को बीसीसीआई के साथ मीटिंग करेगी. जिसमें इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन के लिए तारीफ फाइनल की जा सकती है. जबकि रिटेन और रिलीज गए खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा हो सकती है.
- वहीं पिछले साल 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिंक में सबसे फिसड्डी रही. ऐसे में फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर सकती है.
MI के लिए ईशान किशन का ऐसा रहा करियर
- ईशान किशन (Ishan Kishan) की साल 2016 में गुजरात लॉयंस की टीम में एंट्री हुई. लेकिन 2 सालों के बाद ही मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. मुंबई के लिए पहले सीजन में ईशान ने काफी प्रभावित किया. उन्होंने 275 रन बनाए.
- वहीं आईपीएल 2020 किशन के लिए सफल टूर्नामेंट साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 516 रन बनाए, 2020 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए.
- वहीं फ्रेंचाइजी ने साल 2022 की निलामी में किशन पर एक बार फिर विश्वास दिखाया और मुंबई ने ₹15.25 करोड़ का खरीदा. वह सीजन के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बनें.
- लेकिन, पिछले साल ईशान ने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी का दिल तोड़ दिया जब उन्हें मुश्किल परिस्थिति में रन बनाने तो उनका बल्ला शांत रहा. बता दें साल 2024 में ईशान ने 14 मैचों में 22.86 की खराब औसत से सिर्फ 320 रन बनाए.
- बता दें कि ईशान आईपीएल में कुल 105 मैच खेले हैं. जिसमें से 90 मैच केवल MI के लिए खेले हैं.
इस खिलाड़ी पर होगी MI की नजर
- नीता अंबानी आक्शन को लेकर काफी एक्टिव रहती है. वह बढ़ चढ़कर नीलामी में हिस्सा लेती है. उनकी एक खास बात है कि वह अगर किसी प्लेयर को खरीदने का मन बना लेती है तो उसके नीलामी में अंत तक पीछा करती है. ऐसे में वह चाहेंगे IPL 2025 के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर बड़ा दांव खेला जाएगा.
- सुत्रों की माने SRH अभिषेक को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है. अगर मुंबई शर्मा को खरीदने में सफल रहती है तो उन्हें युवा खिलाड़ी के रूप में एक घातक ओपनर मिल चाएगा जो रोहित शर्मा के साथ धमाकेदार शुरूआत दिला सकता है.
यह भी पढ़ें: दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हुआ ये 29 साल का होनहार खिलाड़ी, रोहित शर्मा की कप्तानी में बर्बाद हो गया करियर