राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की होने वाली है मुंबई इंडियंस में एंट्री, नीता अंबानी लगा सकती है 20 करोड़ तक का दांव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की होने वाली है Mumbai Indians में एंट्री, नीता अंबानी लगा सकती है 20 करोड़ तक का दांव

Mumbai Indians:  आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. कई खिलाड़ी एक दूसरी फ्रेंचाइजी में बिकेंगे. कप्तान के अलावा सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े बदलाव देखनो को मिलेगा. इस बार मेगा ऑक्शन में सबकी निगाहें पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर रहने वाली है.

माना जा रहा है कि मुंबई, आगामी मेगा ऑक्शन में राजस्थान के एक बल्लेबाज़ को अपने दल का हिस्सा बना सकती है. नीता अंबानी इस खिलाड़ी पर दांव लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सकती हैं.

Mumbai Indians इस खिलाड़ी पर खेलेगी दांव!

  • आगामी ऑक्शन में अगर राजस्थान रॉयल्स रियान पराग (Riyan Parag)को बाहर करती है तो मुंबई इंडियंस इस युवा खिलाड़ी को अपने दल में शामिल करने का प्रयास कर सकती है.
  • पराग ने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. घरेलू टूर्नामेंट के अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 में भी कमाल किया था.
  • खासकर वो बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखा सकते हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है.

सूर्यकुमार यादव भी कर चुके हैं तारीफ

  • रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रियान पराग की भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच के बाद तारीफ की थी.
  • दरअसल पराग ने इस मैच में बल्लेबाज़ी में फ्लॉप होने के बाद गेंदबाज़ी में अपना जलवा दिखाया था. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट झटके थे, जिसके बाद सूर्या ने पराग को टीम का एक्स फैक्टर खिलाड़ी बताया था.
  • ऐसे में मुंबई अब पराग पर अपनी निगाहें जमा सकती है. उन्हें सूर्या के बैकअप खिलाड़ी के तौर पर मुंबई में जगह मिल सकती है.

एक साल में कर दिया साबित

  • लगातार आईपीएल सीज़न में फ्लॉप होने के बाद पराग को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने अपनी तकनीक में सुधार किया, जिसका रिज़ल्ट भी उन्हें मिला.
  • उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी से राजस्थान को कई मुकाबला अपने दम पर जीताया. साथ ही खेले गए 115 मैच में उन्होंने 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. पराग आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने थे.

ये भी पढ़ें: 39 गेंदों में सिमटा T20, यशस्वी-सूर्या ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, भारत ने 7 विकेटों से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

Mumbai Indians neeta ambani Riyan Parag IPL 2025