मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. अंत तक मुकाबले का पलड़ा दोनों ही टीम की ओर भारी था. क्योंकि रोहित शर्मा ने गेंद डेनियल सैम्स के हाथ में थमाई थी जो पहले एमआई की हार के सबसे बड़े विलेन भी रह चुके थे. लेकिन, इसके बावजूद हिटमैन ने उन पर भरोसा जताया और इस बार में उन्होंने अपनी गलती नहीं दोहराई. महज 2 ओवर में गेम का पूरा नजारा ही पलट गया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हार के करीब आकर भी जीत का खिताब ले गई.
20वें ओवर में टाइटन्स के मैच विनर हुए फेल
आईपीएल 2022 का ये सीजन भले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बेहद खराब रहा. लेकिन, शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मिली जीत ने एमआई का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने एमाआई ने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने 19वें ओवर तक 169 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी.
क्रीज पर राहुल तेवतिया के साथ डेविड मिलर मौजूद थे. लेकिन, डेनियल सैम्स ने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को जमकर छकाया और एक-एक रन बनाने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च किए और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सीजन का लगातार दूसरा रोमांचक मैच जीता. इस ओवर में डेनियल ने एक विकेट भी हासिल किया और ये महत्वपूर्ण विकेट राहुल तेवतिया का था.
आखिरी के 2 ओवर में पलट गया मैच का रूख
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ये जीत कमाल की रही. आखिरी के 2 ओवर में लगा कि ये मैच एमआई के हाथ से निकल गया. लेकिन, रोहित शर्मा की रणनीति के आगे टाइटन्स के मैच विनर प्लेयर इस तरह से फ्लॉप होंगे इसका किसी को अंदाजा तक नहीं था. तेवतिया और मिलर ने इस सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए कई मैचों में जीत की भूमिका निभाई है. लेकिन, आज ये दांव फेल हो गया.
आखिर तक गेम का पलड़ा गुजरात टाइटन्स की तरफ भारी था क्योंकि क्रीज पर किलर-मिलर मौजूद थे. लेकिन, डेनियल सैम्स के आगे उनकी एक ना चली. वो कहते हैं ना कि गेम पलटने के लिए सिर्फ एक 1 गेंद ही काफी होती है और इसे डेनियल ने साबित कर दिखाया. उन्होंने रोमाहित शर्मा को निराश नहीं किया. इस जीत से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को प्वाइंट टेबल में भले ही कोई फायदा नहीं मिला है. लेकिन सुकून जरूर मिला है.