मुंबई इंडियंस के लिए IPL का दूसरा चरण शुरू होने से पहले आई खुशखबरी, फॉर्म में इस खिलाड़ी की हुई वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
मुंबई इंडियंस के लिए IPL का दूसरा चरण शुरू होने से पहले आई खुशखबरी, फॉर्म में इस खिलाड़ी की हुई वापसी

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के के मौजूदा सीजन से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जी हां इस समय कई खिलाड़ी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले जबरदस्त फॉर्म में आ चुके हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, इन खिलाड़ियों की लय फ्रेंचाजियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी. क्या है पूरी अपडेट, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....

जबरदस्त फॉर्म में ऑलराउंडर ने की वापसी

Mumbai Indians

दरअसल यूएई में अगले महीने से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत हो रही है. उससे पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. हाल ही में बारबाडोस रॉयल्‍स के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए लोगों को हैरान कर दिया है. 30 गेंदों पर 193 की स्‍ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन ठोक दिए हैं.

इस जबरदस्त पारी में उन्होंने 6 छक्‍के और 3 चौके लगाए जड़े है. पोलार्ड की इस आतिशी पारी के दम पर नाइट राइडर्स ने बारबाडोस के खिलाफ 6 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की है. पोलार्ड के बल्ले से काफी लंबे वक्त बाद अर्धशतकीय पारी निकली है. इससे पहले आखिरी बार उन्‍होंने जुलाई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार स्‍ट्राइक रेट से की थी बल्लेबाजी

publive-image

हाल में ही ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी पोलार्ड को बल्‍ले से काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए देखा गया था. जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भी चिंता बढ़ गई थी. उन्‍होंने पिछली पारियों में 58*, 2, 13, 22*, 11 और 2 रन बनाए थे. अब जाहिर सी बात है कि, इस अर्धशतक से उनका उत्‍साह बढ़ेगा और आईपीएल में वो अच्छी पारी खेलेंगे.

34 साल के पोलार्ड आईपीएल में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम की ओर से खेलते हैं. ऐसा कई बार हुआ है, जब उन्होंने अकेले फ्रेंचाइजी को जीत हासिल कराई है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में पोलार्ड ने 171 से ज्यादा की स्‍ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे और 3 विकेट भी झटके थे. उनके नाम 3 हजार रन है.

अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे पोलार्ड

publive-image

अंबाती रायडू के बाद आईपीएल के पहले चरण में सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट से पोलार्ड ही रन बटोरे थे. ऐसे में अब वो यही प्रयास करेंगे कि, आईपीएल के दूसरे चरण में भी अपनी इस ताबड़तोड़ फॉर्म को जारी रखें. पिछले साल खिताब पर कब्जा करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अभी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अंकतालिका में चौथे स्‍थान पर है. फिलहाल फ्रेंचाइजी 13 अगस्‍त को यूएई पहुंच गई थी और उसने क्‍वारंटीन के बाद तैयारियां भी शुरू कर दी है.

मुंबई इंडियंस किरोन पोलार्ड आईपीएल 2021 कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021