IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की अपनी जर्सी, इमोशनल VIDEO शेयर कर जीता दिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की अपनी जर्सी, इमोशनल VIDEO शेयर कर जीता दिल

Mumbai Indians Jersey WPL 2023: विमेंस प्रिमियर लीग के पहले सीजन (WPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. निलामी में बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के बाद टीम ने अपनी जर्सी भी लांच (Mumbai Indians Jersey for WPL 2023) कर दी है. मुंबई ने बहुत ही खास अंदाज में अपनी जर्सी लॉन्च की है. इस जर्सी में IPL की मुंबई इंडियंस की भी थोड़ी झलक मिलती है. बता दें कि IPL में मुंबई इंडियंस सबसे सफल फ्रेंचाइजी है.

वीडियो के माध्यम से लांच की जर्सी

With less than a week for maiden match, Mumbai Indians REVEAL their jersey for WPL 2023, see photos here

विमेन प्रिमियर लीग (WPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Jersey for WPL 2023) ने जो जर्सी लॉन्च की है उसके लिए नीता अंबानी की इस टीम ने एक वीडियो का सहारा लिया है. इस वीडियो में ये दिखाया जा रहा है कि एक छोटी बच्ची मुंबई इंडियंस की जर्सी के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वो नई जर्सी के लांच होने के बारे में अपने मम्मी पापा से पूछती है. उसे धैर्य बनाए रखने को बोला जाता है. जैसे ही जर्सी लांच होती है बच्ची को उसकी जर्सी मिलती है और इसी तरह WPL के पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियस अपनी जर्सी लांच करती है.

IPL की MI की झलक

WPL के लिए जो जर्सी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Jersey for WPL 2023) ने लांच की है उसमें IPL वाली टम की भी झलक मिलती है. दोनों ही टीमों में ब्लू कलर कॉमन है.  हालांकि विमेन वाले ड्रेस में साइड में औरेंज कलर मिक्स किया गया है. वीडियो में जो जर्सी घूमती हुई दिख रही है जिसपर कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम डिसप्ले किया गया है. वीडियो को मुंबई इंडियस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है.  ट्वीट में लिखा है, ये वो जर्सी है जो हमारे सुपरहिरो पहनेंगे, हमारी पहली WPL जर्सी, हम इससे प्यार करते हैं.

4 मार्च को पहला मुकाबला

WPL  में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 4 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा. बात अगर मुंबई टीम की करें तो नीता अंबानी के निर्देशन वाली इस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हेड कोच शार्लेट एडवर्डस, मेंटर और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी हैं. हरमन के अलावा नेट सीवर, अमीला केर, हिदर ग्राहम, पूजा वस्त्राकर जैसे बड़े नाम इस टीम में शामिल है.

ये भी पढ़ें- “भारत को 2 फाइनल में पहुंचाया फिर भी…”, फेल कप्तान बुलाए जाने पर छलका विराट कोहली का दर्द, ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर भी तोड़ी चुप्पी

Mumbai Indians WPL 2023