IPL 2022: बेंच पर बैठे इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर मुंबई इंडियंस दर्ज कर सकती है अपनी पहली जीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Match Preview: मुंबई vs राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, हेड टू हेड समेत जानिए मैच से जुड़ी हर एक जानकारी

Mumbai Indians: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का सफर आईपीएल 2022 में अभी तक निराशा से भरा रहा है. मुंबई ने इस सीज़न 6 मुकाबले खेलने के बावजूद अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की. जोकि काफी निराशाजनक है. ऐसा आईपीएल कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि एमआई ने शुरुआती 6 मैच खेलने के बाद भी एक भी पॉइंट अर्जित नहीं किया है.

हालांकि एमआई (Mumbai Indians) इसको भुलाना चाहेगी और अब बचे हुए मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. ऐसे में टीम की प्लेइंग 11 में कुछ नए चेहरे भी दिखाई दे सकते हैं. जोकि टीम को आईपीएल 2022 में उनकी पहली जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे एमआई कि खिलाड़ियों पर जो आने वाले मुकाबलों में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

1) रिले मेरेडिथ

Riley Meredith

ऑस्ट्रेलियाई मूल के तेज़ गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले सीज़न मेरेडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था.

रिले मेरेडिथ को इस सीज़न मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. डैनियल सैम्स और टायमल मिल्स को उनसे पहले टीम में मौका दिया गया था. लेकिन दोनों गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए. ऐसे में अब टीम जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार रिले मेरेडिथ को बना सकती है. मेरेडिथ अच्छी गति से गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही यह बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. यह मुंबई (Mumbai Indians) के लिए आने वाले मुकाबलों में एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं.

2) अर्जुन तेंदुलकर

Arjun Tendulkar

गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले पूर्व भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी काफी लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि अर्जुन को अब तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन मुंबई के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट टीम की प्लेइंग 11 में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकता है, और उसमें से एक अर्जुन तेंदुलकर भी हो सकते हैं.

बता दें कि अर्जुन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, वो लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ हैं. लेकिन वो अपनी घातक गेंदबाज़ी के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं, उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था. मुंबई (Mumbai Indians) आने वाले मुकाबलों में अर्जुन को ज़रूर मौका दे सकती है.

3) फैबियन एलन

Fabian Allen

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर फैबियन एलन आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. पिछले साल ही उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेला था. फैबियन लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ हैं. लेकिन साथ ही बल्ले से भी अच्छा दमखम रखते हैं.

फैबियन एलन ने लखनऊ के खिलाफ इस सीज़न अपना पहला मुकाबला खेला था. हालांकि उस मुकाबले में एलन इतने असरदार साबित नहीं हुए थे. लेकिन यह एमआई की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम की किस्मत कभी-भी पलट सकता है. फैबियन अपनी गेंदबाज़ी से टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में उनके हम वतन कायरन पोलार्ड के साथ मिलकर भी कुछ बड़े हिट्स लगा सकते हैं. ऐसे में टीम इनको प्लेइंग 11 से ड्रॉप शायद ना करे और आने वाले मुकाबलों में इनको प्लेइंग 11 में ज़रूर बरकरार रखे.

Mumbai Indians IPL 2022 Fabian Allen Riley Meredith Arjun Temdulkar